रायगढ़ : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन लागू है. ऐसे में हर कोई अपने आप को सुरक्षित रखने के बारे में सोच रहा है. साथ ही कुछ लोग मदद के हाथ बढ़ा रहे हैं. इस दौरान रिहैब फाउंडेशन की संचालन करने वाली जेस्सी फिलिप मास्क दीदी बनकर लोगों की मदद कर रहीं हैं. जेस्सी ने 10 हजार मास्क तैयार करने का लक्ष्य रखा है.
इरादे मजबूत
जेस्सी फिलिप लंबे वक्त तक बीमार रहने के कारण चल नहीं सकती. अपना सारा काम व्हीलचेयर के सहारे करती हैं. लेकिन उनके इरादे मजबूत हैं. उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर करीब 3 हजार मास्क सिलकर तैयार कर लिए हैं. मास्क बनाने के लिए घर में ही दिन-रात मेहनत कर रहीं हैं. जेस्सी इन सभी मास्क को प्रशासन को सौंपेंगी.
NGO से मदद
जेस्सी महिला और बच्चों के लिए काम करती रही हैं. वो रिहैब फाउंडेशन की संचालक हैं. उनका यह संस्थान ऐसे लोगों की मदद करती है जो मानसिक विक्षिप्त या असहाय होती हैं. या जो अपने परिवार से किसी कारण से बिछड़ गए हों. ऐसे लोगों के पुनर्वासन के लिए सहायता करती हैं.
संस्थाएं कर रहीं मदद
मास्क सिलने के लिए कुछ संस्थाएं सामने आई हैं. जो जेस्सी को मास्क बनाने के लिए कपड़े उपलब्ध करा रहे हैं. उनके साथ 15 महिलाएं भी काम कर रहीं हैं. जेस्सी ने बताया कि एक मास्क बनाने में 15 से 20 मिनट का समय लगता है. साथ ही 4 से 5 रुपए तक की लागत आती है. वो सुबह से लेकर देर रात तक मास्क बनाने का काम करती हैं.