रायगढ़: पूरी दुनिया में कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना के संक्रमित लोगों की जांच, उनपर विशेष निगरानी और उनके उपचार के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. आइसोलेशन वार्ड मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायगढ़ में बनाया गया है. हालांकि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक भी मरीज नहीं मिले हैं.
चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस भारत के अन्य हिस्सों में दस्तक देने के साथ अब प्रदेश में भी पहुंच चुका है. ऐसे में छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है. इसके लिए छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों में आइसोलेटेड वार्ड बनाया गया है. इस वार्ड को अन्य सामान्य वार्ड से अलग रखा गया है, क्योंकि कोरोना वायरस श्वांस के माध्यम से लोगों को संक्रमित करता है. लिहाजा इस वार्ड को अस्पताल परिसर में ही अलग रखा गया है, जहां सामान्य लोगों को जाने के लिए मना किया गया है.