ETV Bharat / state

EXCLUSIVE : इप्टा ने पूनम तिवारी को रंगकर्मी सम्मान से नवाजा, देखें खास बातचीत - रायगढ़

रायगढ़ में इप्टा ने पूनम तिवारी को शरद चंद्र वैरागकर स्मृति रंगकर्मी सम्मान से सम्मानित किया है. देखिए ETV भारत की लोक कलाकार पूनम तिवारी से खास बातचीत.

IPTA awarded poonam tiwari in raigarh
पूनम तिवारी से खास बातचीत
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 7:29 PM IST

Updated : Dec 26, 2019, 8:47 PM IST

रायगढ़ : रायगढ़ को कला और संस्कृति की नगरी के रूप में जाना जाता है. साहित्य और कला को हमेशा से यहां सरंक्षण, प्रोत्साहन और सम्मान मिलता आया है. इसी कड़ी में विश्व प्रसिद्ध लोक कलाकार पूनम तिवारी को रायगढ़ इप्टा ने सम्मानित किया.

लोक कलाकार पूनम तिवारी से खास बातचीत

पूनम तिवारी को शरद चंद्र वैरागकर स्मृति रंगकर्मी सम्मान से नवाजा गया है. पूनम तिवारी ने कहा कि 'रायगढ़ ने जितना सम्मान उन्हें दिया है वे उसे कभी नहीं भूल पाएंगी. रायगढ़ हमेशा से ही कला और संस्कृति प्रेमियों को प्रोत्साहित करती रहा है'.

बता दें कि पूनम तिवारी ने अपना जीवन छत्तीसगढ़ लोक कला और संस्कृति को समर्पित कर दिया है. उसी राह पर उनके बेटे सूरज तिवारी भी निकले थे. लेकिन दिल की बीमारी की वजह से उन्हें कच्ची उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहना पड़ा.

बेटे के जाने के गम और उसकी अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए पूनम तिवारी ने बेटे को छत्तीसगढ़ी लोकगीत "चोला माटी के राम एकर का भरोसा, चोला माटी के राम" गाकर अंतिम विदाई दी थी.

पूनम ने ETV भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि 'उनके परिवार में सभी कला के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं और बचपन से ही नाटक और थिएटर आर्ट में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है'.

'बिखर गया है परिवार'

उन्होंने कहा कि 'इस कला के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को उन्होंने पूरे विश्व में फैलाने का काम किया है. छत्तीसगढ़ शासन से परिवार लगातार सरकारी नौकरी की मांग करता रहा है. लेकिन तत्कालीन भाजपा सरकार और वर्तमान कांग्रेस सरकार किसी ने भी उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया. बेटे सूरज की गंभीर बीमारी की वजह से मौत के बाद परिवार बिखर गया है'.

'घर चलाने करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना'

पूनम ने बताया कि सूरज अकेला ही परिवार चलाता था और भगवान ने उसे ही उनसे छीन लिया. उनके पति लकवा ग्रस्त हैं. जिनके महीने की दवाई का खर्चा 6 से 7 हजार रुपयों का होता है. घर चलाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

'पुराने गीतों में वो बात नहीं रही'

छत्तीसगढ़ की भावी पीढ़ी के लिए पूनम तिवारी ने कहा कि 'आज के युवा अपनी कला और संस्कृति को भूलते जा रहे हैं. अभी के गीतों में वो मधुरता नहीं रही जो पुराने गीतों में हुआ करती थी'.

रायगढ़ : रायगढ़ को कला और संस्कृति की नगरी के रूप में जाना जाता है. साहित्य और कला को हमेशा से यहां सरंक्षण, प्रोत्साहन और सम्मान मिलता आया है. इसी कड़ी में विश्व प्रसिद्ध लोक कलाकार पूनम तिवारी को रायगढ़ इप्टा ने सम्मानित किया.

लोक कलाकार पूनम तिवारी से खास बातचीत

पूनम तिवारी को शरद चंद्र वैरागकर स्मृति रंगकर्मी सम्मान से नवाजा गया है. पूनम तिवारी ने कहा कि 'रायगढ़ ने जितना सम्मान उन्हें दिया है वे उसे कभी नहीं भूल पाएंगी. रायगढ़ हमेशा से ही कला और संस्कृति प्रेमियों को प्रोत्साहित करती रहा है'.

बता दें कि पूनम तिवारी ने अपना जीवन छत्तीसगढ़ लोक कला और संस्कृति को समर्पित कर दिया है. उसी राह पर उनके बेटे सूरज तिवारी भी निकले थे. लेकिन दिल की बीमारी की वजह से उन्हें कच्ची उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहना पड़ा.

बेटे के जाने के गम और उसकी अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए पूनम तिवारी ने बेटे को छत्तीसगढ़ी लोकगीत "चोला माटी के राम एकर का भरोसा, चोला माटी के राम" गाकर अंतिम विदाई दी थी.

पूनम ने ETV भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि 'उनके परिवार में सभी कला के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं और बचपन से ही नाटक और थिएटर आर्ट में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है'.

'बिखर गया है परिवार'

उन्होंने कहा कि 'इस कला के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को उन्होंने पूरे विश्व में फैलाने का काम किया है. छत्तीसगढ़ शासन से परिवार लगातार सरकारी नौकरी की मांग करता रहा है. लेकिन तत्कालीन भाजपा सरकार और वर्तमान कांग्रेस सरकार किसी ने भी उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया. बेटे सूरज की गंभीर बीमारी की वजह से मौत के बाद परिवार बिखर गया है'.

'घर चलाने करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना'

पूनम ने बताया कि सूरज अकेला ही परिवार चलाता था और भगवान ने उसे ही उनसे छीन लिया. उनके पति लकवा ग्रस्त हैं. जिनके महीने की दवाई का खर्चा 6 से 7 हजार रुपयों का होता है. घर चलाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

'पुराने गीतों में वो बात नहीं रही'

छत्तीसगढ़ की भावी पीढ़ी के लिए पूनम तिवारी ने कहा कि 'आज के युवा अपनी कला और संस्कृति को भूलते जा रहे हैं. अभी के गीतों में वो मधुरता नहीं रही जो पुराने गीतों में हुआ करती थी'.

Intro:. रायगढ़ कला एवं संस्कृति की नगरी के रूप में जानी जाती है. जिले से साहित्य और कला के कई महारथी निकले. समय-समय पर ऐसे ही कला और संस्कृति के प्रेमियों को सम्मानित किया जाता है. ऐसे ही विश्व प्रसिद्ध लोक कलाकार पूनम तिवारी को रायगढ़ इप्टा ने सम्मानित किया. उन्हें इप्टा द्वारा आयोजित 11वें शरद चंद्र वैरागकर स्मृति रंगकर्मी सम्मान से नवाजा गया। पूनम ने बताया कि रायगढ़ ने जितना सम्मान किया है उसे वो कभी नहीं भूल पाएंगी रायगढ़ हमेशा से ही कला और संस्कृति के प्रेमियों को प्रोत्साहित करती रहती है। aston01 पूनम तिवारी लोक कलाकार


Body:पूनम तिवारी ने अपना सारा जीवन छत्तीसगढ़ लोक कला और संस्कृति को विश्व प्रसिद्ध करने के लिए लगा दिया, उसी राह पर उनके बेटे सूरज तिवारी भी निकले थे जिन्होंने आधी उम्र में ही काल के गाल में समा कर इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बेटे के जाने की गम और उसकी अंतिम इच्छा पूरा करने के लिए पूनम तिवारी ने बेटे के शव को छत्तीसगढ़ी लोकगीत "चोला माटी के राम एकर का भरोसा जिंदगानी के" के साथ अंतिम विदाई दी। पूनम ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि उनके परिवार के सभी कलाकार हैं और बचपन से ही नाटक तथा थिएटर आर्ट में जुड़े हुए हैं। अपनी इस कला के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को उन्होंने पूरे विश्व में फैलाने का काम किया है। छत्तीसगढ़ शासन से लगातार परिवार में सरकारी नौकरी की मांग की है लेकिन तत्कालीन भाजपा सरकार और वर्तमान कांग्रेस सरकार किसी ने भी उन्हें सरकारी नौकरी नहीं दी अंत में उनके बेटे सूरज की गंभीर बीमारी की वजह से मृत्यु हो गई जिसके बाद परिवार और बिखर गया। पूनम ने भरे गले से बताते हुए कहा कि सूरज अकेला ही परिवार चलाता था और भगवान ने उसे ही उनसे छीन लिया उनके पति लकवा ग्रस्त हैं जिनके महीने की दवाई की खर्चा 6 से 7 हजार रहती है और घर चलाने के लिए भी जो रुपए की आवश्यकता होती है उसकी जरूरत पड़ रही है। mein हबीब तनवीर आर्टिस्ट हबीब तनवीर से जुड़े हुए हैं


Conclusion: छत्तीसगढ़ की भावी पीढ़ी को लेकर पूनम का कहना है कि आज के युवा अपनी कला और संस्कृति को भूलते जा रहे हैं। अभी के गीत इतनी मनोहर नहीं होते जो पुराने गीत हुआ करते थे
Last Updated : Dec 26, 2019, 8:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.