जशपुर: बीजेपी ने लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. सूची में रायगढ़ लोकसभा सीट के लिए जशपुर जिला पंचायत अध्यक्ष गोमती साय को प्रत्याशी बनाया है. गोमती को टिकट मिलने के बाद प्रत्याशियों में खुशी की लहर है.
'केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे'
टिकट मिलने के बाद गोमती साय ने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी ने मुझे प्रत्याशी चुना है, में उसी विश्वास के साथ पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरूंगी'. उन्होंने कहा कि 'भारत के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के नारे सब का साथ सब का विकास ओर केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को लेकर हम चुनाव लड़ेंगे'.
'प्रदेश सरकार ने जातना को दिया धोखा'
उन्होंने कहा कि 'चुनावी मुद्दा यह है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की भोली भाली जनता को धोखा दिया है. हम केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर जन कल्याण कारी योजनाओं को जनता के सामने रखकर विकास के मुददे पर चुनाव लड़ेगें.
'बगावत जैसी कोई बात नहीं है'
केंद्रीय मंत्री विष्णु देव साय का टिकट काटकर उन्हें दिए जाने और बगावत के सवाल पर उन्होंने कहा कि 'नाराजगी की कोई बात नही है हम चुनाव विष्णु देव साय के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेंगे बगावत जैसी कोई बात नहीं, वे रिश्ते में ही आते है और समाज के ही लोग है'.
'विधानसभा और लोकसभा चुनावों में अंतर होता है'
रायगढ़ लोकसभा की आठ विधानसभा सीट हारने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 'दोनों चुनाव में अंतर है, हमने केंद्र की बीजेपी सरकार के काम को लेकर नरेंद मोदी ओर अमित शाह के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही है और कांग्रेस की 70 साल की सरकार ने जो नहीं किया वो पांच साल में बीजेपी की सरकार ने कर दिखाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, अगर वे चुनाव जीतकर सांसद बनती हैं, तो वे जिले को सब से पहले रेल मार्ग से जोड़ने का काम करेंगी.