ETV Bharat / state

प्रशासन की अनदेखी से बेखौफ माफिया चला रहे अवैध ईंटों का कारोबार - अवैध कारोबार

धरमजयगढ़ क्षेत्र में लाल ईंट का अवैध कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. वहीं स्थानीय प्रशासन इस पर रोक लगाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

अवैध ईंटों का कारोबार
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 8:18 AM IST

Updated : Apr 3, 2019, 1:29 PM IST

अवैध ईंटों का कारोबार
रायगढ़/धरमजयगढ़: धरमजयगढ़ क्षेत्र में लाल ईंट का अवैध कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. वहीं स्थानीय प्रशासन इस पर रोक लगाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इसका परिणाम स्वरूप क्षेत्र में जिस ओर नजर डालो लाल ईंट ही नजर आता है.

धरमजयगढ़ क्षेत्र में लाल ईंट का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. इलाके में सोहनपुर, सोखामुड़ा, जमावीरा, प्रेमनगर और बीजापतरा जैसे तमाम गांव हैं, जहां लाल ईंट का अवैध कारोबार चल रहा है. यहां लाल ईंट पकाने के लिए दिन-दहाड़े कोयले की चोरी की जा रही है. करीब सभी ईंट भट्ठे के पास अवैध कोयले का ढेर आसानी से देखा जा सकता है.

कुल मिलाकर ईंट के तस्करों पर लगाम कसने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. नतीजन तस्करों के हौंसले इतने बढ़ गए हैं कि, वे दिन-दहाड़े चोरी के कोयले से ईंट पकाने से खौफ नहीं खा रहे हैं.

अवैध ईंटों का कारोबार
रायगढ़/धरमजयगढ़: धरमजयगढ़ क्षेत्र में लाल ईंट का अवैध कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. वहीं स्थानीय प्रशासन इस पर रोक लगाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इसका परिणाम स्वरूप क्षेत्र में जिस ओर नजर डालो लाल ईंट ही नजर आता है.

धरमजयगढ़ क्षेत्र में लाल ईंट का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. इलाके में सोहनपुर, सोखामुड़ा, जमावीरा, प्रेमनगर और बीजापतरा जैसे तमाम गांव हैं, जहां लाल ईंट का अवैध कारोबार चल रहा है. यहां लाल ईंट पकाने के लिए दिन-दहाड़े कोयले की चोरी की जा रही है. करीब सभी ईंट भट्ठे के पास अवैध कोयले का ढेर आसानी से देखा जा सकता है.

कुल मिलाकर ईंट के तस्करों पर लगाम कसने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. नतीजन तस्करों के हौंसले इतने बढ़ गए हैं कि, वे दिन-दहाड़े चोरी के कोयले से ईंट पकाने से खौफ नहीं खा रहे हैं.

Intro:Body:शेख आलम धरमजयगढ़ ---


स्लग -   लाल ईंट का अवैध कारोबार ,


एंकर -  धरमजयगढ़ क्षेत्र में लाल ईंट का अवैध कारोबार बड़ी तेजी से फूल फल रहा है और स्थानीय प्रशासन है कि मूकदर्शक बने हाँथ पे हाँथ धरे बैठी है कोई कार्यवाई नहीं हो रही है परिणाम स्वरूप क्षेत्र में जिस ओर नज़र डालो.लाल ईंट का जखीरा ही जखीरा नज़र आता है ।


 धरमजयगढ़ क्षेत्र में चारो ओर लाल ईंट का अवैध कारोबार धड़ल्ले से संचालित है धरमजयगढ़ क्षेत्र में सोहनपुर, सोखामुड़ा,जमावीरा,प्रेमनगर, बीजापतरा ,जैसे तमाम कई गाँवों है जहाँ लाल ईंट का अवैध व्यवसाय बेरोक ठोक चल रहा है अवैध लाल ईंट पकाने के लिए दिन दहाड़े कोयले की चोरी की जा रही है करीब सभी ईंट भट्ठे के पास अवैध कोयले का ढेर आसानी से देखा जा सकता है जो साक्षी हैं स्थानीय प्रशासन की नाकामी का कुलमिलाकर ईंट तस्करों पर कोई ठोस कार्यवाई नहीं कि जा रही है नतीजा तस्करों के हौसले इतने बढ़ गए है कि दिनदहाड़े अवैध कोयले से लाल ईंट पकाने से ख़ौफ़ नहीं खा रहे है भट्ठा संचालकों पर नकेल कसने स्थानीय प्रशासन कोताही क्यों कर रही है ये बड़ा सवाल है ? 

 वहीँ अगर वन विभाग की बात करें तो सबकुछ उनके आँखों  के सामने हो रहा है फिर भी अनदेखा कर रहे है जो बिलकुल भी समझ से परे है उन्हें शायद वन सम्पदा की सुरक्षा से कोई सरोकार ही नहीं है. ईंट भट्ठे के लिए बेख़ौफ़ होकर कोयले की चोरी की जा रही है,पेड़ काटे जा रहे है । 

कुल मिलाकर भारी तादाद में प्राकृतिक सम्पदा की नुकसानी हो रही ।

Conclusion:
Last Updated : Apr 3, 2019, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.