ETV Bharat / state

रायगढ़ में एक कोरोना मरीज की पहचान, इलाके को किया गया सील

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कोरोना मरीजों की पहचान की जा रही है. रायगढ़ में भी एक स्थानीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है. कोरोना पॉजिटिव मिलते ही शहर में सनसनी फैल गई है.

identification-of-one-corona-patient-in-raigarh
कोरोना मरीज की पहचान
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 3:35 AM IST

Updated : Jun 25, 2020, 12:38 PM IST

रायगढ़: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कोरोना मरीजों की पहचान की जा रही है. रायगढ़ में भी एक स्थानीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है. बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग में पदस्थ एक व्यक्ति को 20 तारीख को बाइक चलाते वक्त पैर में चोट लग गई थी. व्यक्ति पहले से ही शुगर का मरीज है. शुगर की वजह से उसके पैर में काफी सूजन आ गई थी, जिससे पीड़ित को रायगढ़ के अशर्फी देवी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. यहां से उसे रायपुर रेफर किया गया. रायपुर में कोरोना टेस्ट किया गया, जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 74 कोरोना मरीज हुए ठीक, अब 806 एक्टिव केस

जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. मरीज के घर के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. आसपास के लोगों की भी जांच की जा रही है. अब तक रायगढ़ में जो भी मरीज मिले हैं, वह सभी प्रवासी मजदूर हैं. वे क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे थे, लेकिन यह पहला मरीज है, जो शहर का स्थानीय निवासी है. यही वजह है कि शहर में कोरोना के मरीज मिलने से सनसनी फैल गई है.

पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2,419 के पार

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. छत्तीसगढ़ में बुधवार को 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 74 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2,419 है. साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 806 है. इन सबको देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार लोगों को कोरोना से बचाने के लिए लगातार प्रयासरत है. हालांकि कुछ लोग सड़कों पर बिना मास्क लगाए ही निकल पड़ते हैं, जिससे कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है.

रायगढ़: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कोरोना मरीजों की पहचान की जा रही है. रायगढ़ में भी एक स्थानीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है. बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग में पदस्थ एक व्यक्ति को 20 तारीख को बाइक चलाते वक्त पैर में चोट लग गई थी. व्यक्ति पहले से ही शुगर का मरीज है. शुगर की वजह से उसके पैर में काफी सूजन आ गई थी, जिससे पीड़ित को रायगढ़ के अशर्फी देवी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. यहां से उसे रायपुर रेफर किया गया. रायपुर में कोरोना टेस्ट किया गया, जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 74 कोरोना मरीज हुए ठीक, अब 806 एक्टिव केस

जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. मरीज के घर के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. आसपास के लोगों की भी जांच की जा रही है. अब तक रायगढ़ में जो भी मरीज मिले हैं, वह सभी प्रवासी मजदूर हैं. वे क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे थे, लेकिन यह पहला मरीज है, जो शहर का स्थानीय निवासी है. यही वजह है कि शहर में कोरोना के मरीज मिलने से सनसनी फैल गई है.

पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2,419 के पार

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. छत्तीसगढ़ में बुधवार को 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 74 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2,419 है. साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 806 है. इन सबको देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार लोगों को कोरोना से बचाने के लिए लगातार प्रयासरत है. हालांकि कुछ लोग सड़कों पर बिना मास्क लगाए ही निकल पड़ते हैं, जिससे कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है.

Last Updated : Jun 25, 2020, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.