ETV Bharat / state

रायगढ़ में आइडिया फोर्ज के ड्रोन में विस्फोट, 4 ड्रोन पायलट घायल, सभी का इलाज जारी - ड्रोन उद्योग निकाय

रायगढ़ में बीते 27 अप्रैल को ड्रोन विस्फोट में चार ड्रोन पायलट घायल हो गए. इस बात का खुलासा मंगलवार को हुआ. रायगढ़ पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. पुलिस के अधिकारियों ने बताया है कि "सभी घायलों का इलाज जारी है."

Idea Forge drone explodes in Raigarh
आइडिया फोर्ज के ड्रोन में विस्फोट
author img

By

Published : May 3, 2023, 2:28 PM IST

रायगढ़: 27 अप्रैल की रात 8 बजे रायगढ़ में आइडिया फोर्ज कंपनी के ड्रोन में विस्फोट हुआ. जिसमें चार ड्रोन पायलट घायल हो गए. यह हादसा उस वक्त हुआ जब चार पायलटों की एक टीम आइडिया फोर्ज ड्रोन बैटरी को रिचार्ज करने की कोशिश कर रही थी. ताकि सरकारी मानचित्रण की योजना परियोजना का कार्य को पूरा करने का काम किया जा सकें. लेकिन उससे पहले ही यह ब्लास्ट हो गया.

रायगढ़ एसपी ने जारी किया बयान: रायगढ़ एसपी सदानंद कुमार ने इस घटना के संबंध में बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि" हमने अपने अधिकारियों को मामले की जांच करने और इसकी विस्तृत रिपोर्ट दर्ज करने के लिए भेजा है.ड्रोन फटने और ड्रोन पायलट के घायल होने की बात सही है. इसकी शिकायत भी हमारे पास आई है. उसके बाद चारों पायलटों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पायटल को चोटें कितनी गंभीर हैं. इस बारे में मैं नहीं कह सकता. क्योंकि मामला डॉक्टरों की निगरानी में है.घायल पायलट नवभारत एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड और फ्लाइंग टेक सर्विसेज के हैं. इस घटना के बाद कंपनी के अधिकारी सदमे में हैं"

नवभारत एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी ने कहा कि "हमारी पहली प्राथमिकता अपने कर्मचारियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराना है. इस मामले में संबंधित प्राधिकरण को सौंपने के लिए सभी साक्ष्य जुटा लिए गए हैं"

आइडिया फोर्ज कंपनी की तरफ से क्या बयान आया: इस घटना पर आइडिया फोर्ज कंपनी की तरफ से बयान आया है. कंपनी ने कहा है कि हम घटना के विवरण का पता लगा रहे हैं. हमारी विनिर्माण सुविधा उच्च गुणवत्ता वाले परीक्षण उपकरणों से लैस है. इसके अलावा हमारे यूएवी ग्राहक को वितरित करने से पहले कड़े गुणवत्ता जांच से गुजरते हैं. जबकि हम हमेशा सतर्क रहते हैं और अपने सभी ग्राहकों को सूचित करते हैं. कि वह यूएवी की देखभाल कैसे करें. इस घटना को लेकर हम अपने एसओपी स्टैंडर्स ऑपरेटिंग प्रोसिजर को और दोहराएंगे. ग्राहकों के लिए भी इसे जारी करेंगे.

ये भी पढ़ें: नक्सलगढ़ बस्तर से CRPF ने भय और डर को खत्म किया, नक्सलियों के खिलाफ ड्रोन का इस्तेमाल नहीं: सुजॉय लाल थाउसेन

ड्रोन उद्योग निकाय, ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष स्मित शाह ने ड्रोन विस्फोट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि "लिथियम बैटरी के साथ समस्याएं फोन, इलेक्ट्रिक वाहन और अब ड्रोन जैसे क्षेत्रों में समस्या और मुद्दा बन रही है. उन्होंने कहा कि निर्माताओं के लिए बैटरी से संबंधित एसओपी को और बढ़ाना और ग्राहकों को शिक्षित करना जरूरी है. हम भारत में सभी ड्रोन निर्माताओं को इसकी सिफारिश करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ड्रोन की सुरक्षा से जुड़े स्तर में में सुधार हो"

सोर्स: एएनआई

रायगढ़: 27 अप्रैल की रात 8 बजे रायगढ़ में आइडिया फोर्ज कंपनी के ड्रोन में विस्फोट हुआ. जिसमें चार ड्रोन पायलट घायल हो गए. यह हादसा उस वक्त हुआ जब चार पायलटों की एक टीम आइडिया फोर्ज ड्रोन बैटरी को रिचार्ज करने की कोशिश कर रही थी. ताकि सरकारी मानचित्रण की योजना परियोजना का कार्य को पूरा करने का काम किया जा सकें. लेकिन उससे पहले ही यह ब्लास्ट हो गया.

रायगढ़ एसपी ने जारी किया बयान: रायगढ़ एसपी सदानंद कुमार ने इस घटना के संबंध में बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि" हमने अपने अधिकारियों को मामले की जांच करने और इसकी विस्तृत रिपोर्ट दर्ज करने के लिए भेजा है.ड्रोन फटने और ड्रोन पायलट के घायल होने की बात सही है. इसकी शिकायत भी हमारे पास आई है. उसके बाद चारों पायलटों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पायटल को चोटें कितनी गंभीर हैं. इस बारे में मैं नहीं कह सकता. क्योंकि मामला डॉक्टरों की निगरानी में है.घायल पायलट नवभारत एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड और फ्लाइंग टेक सर्विसेज के हैं. इस घटना के बाद कंपनी के अधिकारी सदमे में हैं"

नवभारत एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी ने कहा कि "हमारी पहली प्राथमिकता अपने कर्मचारियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराना है. इस मामले में संबंधित प्राधिकरण को सौंपने के लिए सभी साक्ष्य जुटा लिए गए हैं"

आइडिया फोर्ज कंपनी की तरफ से क्या बयान आया: इस घटना पर आइडिया फोर्ज कंपनी की तरफ से बयान आया है. कंपनी ने कहा है कि हम घटना के विवरण का पता लगा रहे हैं. हमारी विनिर्माण सुविधा उच्च गुणवत्ता वाले परीक्षण उपकरणों से लैस है. इसके अलावा हमारे यूएवी ग्राहक को वितरित करने से पहले कड़े गुणवत्ता जांच से गुजरते हैं. जबकि हम हमेशा सतर्क रहते हैं और अपने सभी ग्राहकों को सूचित करते हैं. कि वह यूएवी की देखभाल कैसे करें. इस घटना को लेकर हम अपने एसओपी स्टैंडर्स ऑपरेटिंग प्रोसिजर को और दोहराएंगे. ग्राहकों के लिए भी इसे जारी करेंगे.

ये भी पढ़ें: नक्सलगढ़ बस्तर से CRPF ने भय और डर को खत्म किया, नक्सलियों के खिलाफ ड्रोन का इस्तेमाल नहीं: सुजॉय लाल थाउसेन

ड्रोन उद्योग निकाय, ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष स्मित शाह ने ड्रोन विस्फोट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि "लिथियम बैटरी के साथ समस्याएं फोन, इलेक्ट्रिक वाहन और अब ड्रोन जैसे क्षेत्रों में समस्या और मुद्दा बन रही है. उन्होंने कहा कि निर्माताओं के लिए बैटरी से संबंधित एसओपी को और बढ़ाना और ग्राहकों को शिक्षित करना जरूरी है. हम भारत में सभी ड्रोन निर्माताओं को इसकी सिफारिश करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ड्रोन की सुरक्षा से जुड़े स्तर में में सुधार हो"

सोर्स: एएनआई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.