ETV Bharat / state

Raigarh News : हिंदू संगठन ने थाने में दर्ज कराई धर्मांतरण की शिकायत - Hindu organization filed complaint

रायगढ़ में विश्व हिंदू परिषद ने धर्मांतरण की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है. वहीं जिस पक्ष पर धर्मांतरण करने का आरोप लगा है उसने भी थाने में उपस्थित होकर अपना आवेदन पुलिस को सौंपा है.

Hindu organization filed complaint
हिंदू संगठन ने धर्मांतरण की थाने में दर्ज कराई शिकायत
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 8:36 PM IST

हिंदू संगठन ने धर्मांतरण की थाने में दर्ज कराई शिकायत

रायगढ़ : कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर एक राजीव नगर, शिवम विहार क्षेत्र में धर्मांतरण के संदेह में अफरा तफरी की स्थिति बन गई. मोहल्लेवासियों के मुताबिक किराए के एक मकान में विशेष समुदाय के लोगों का जमावड़ा शनिवार और रविवार को लगता है. इसमें हिंदू नाबालिगों की उपस्थिति भी देखी गई. इस पर क्षेत्र के लोगों ने धर्मांतरण की आशंका जताई और विरोध जताया गया. स्थानीय रहवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

धर्मांतरण की बात को लेकर बवाल: विश्व हिंदू परिषद की मानें तो ''एक सूचना मिली थी कि एक मकान में प्रत्येक शनिवार और रविवार को 50 से 100 की संख्या में बाहरी व्यक्तियों का जमावड़ा लगाकर धार्मिक आयोजन किया जाता है. धर्म विशेष का प्रचार कर हमारे लोगों को बरगलाया जाता है. धर्मांतरण की कोशिश ईसाई मिशनरियों द्वारा की जा रही है. क्षेत्र में पुस्तकें बांटी जा रही हैं और कहा जा रहा है हमारे धर्म में आ जाओ." विश्व हिंदू परिषद ने पुलिस से मांग की है कि इनकी जांच हो कि ये कहां से आए हैं और किस तरह का कार्य इनके द्वारा किया जा रहा है. इनके आधार कार्ड की जांच हो इनके बैंक खातों की भी जांच हो और इनके खातों के तमाम लेन देन की बारीकी से जांच हो ताकि इनके आका का पता लगाया जा सके.''

ईसाई समुदाय ने रखा अपना पक्ष : थाने में पहुंची ईसाई समुदाय की महिला क्रिस्टीना तिर्की ने बताया कि '' ऐसी कोई बात नही है. हम लोग आराधना कर रहे थे. तभी मोहल्लेवासी आ गए और धक्का मुक्की करने लगे. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. हिंदू नाबालिग लड़कियों की वहां पर उपस्थिति के सवाल पर क्रिस्टीना ने कहा कि "जो भी थे वहां पर अपनी इच्छा से आए थे. किसी को भी प्रलोभन देकर नहीं बुलाया गया.''

विशेष धर्म का प्रचार करने का आरोप लगाकर हिंदू संगठनों का विरोध
अबूझमाड़ में धर्मांतरण का विरोध, पुलिस में दर्ज की शिकायत
धर्मांतरण के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

पुलिस मामले की कर रही जांच : पूरे प्रकरण पर पुलिस ने कोई टिप्पणी नहीं की. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है.विश्व हिन्दू परिषद के सदस्य भी मौके पर पहुंचे और फिर थाने पहुंच कर लिखित शिकायत कर जांच और कार्यवाई की मांग की गई. ईसाई मिशनरी समुदाय के लोग भी कोतवाली थाने पहुंचे. जहां पुलिस ने इनसे पूछताछ की.

हिंदू संगठन ने धर्मांतरण की थाने में दर्ज कराई शिकायत

रायगढ़ : कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर एक राजीव नगर, शिवम विहार क्षेत्र में धर्मांतरण के संदेह में अफरा तफरी की स्थिति बन गई. मोहल्लेवासियों के मुताबिक किराए के एक मकान में विशेष समुदाय के लोगों का जमावड़ा शनिवार और रविवार को लगता है. इसमें हिंदू नाबालिगों की उपस्थिति भी देखी गई. इस पर क्षेत्र के लोगों ने धर्मांतरण की आशंका जताई और विरोध जताया गया. स्थानीय रहवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

धर्मांतरण की बात को लेकर बवाल: विश्व हिंदू परिषद की मानें तो ''एक सूचना मिली थी कि एक मकान में प्रत्येक शनिवार और रविवार को 50 से 100 की संख्या में बाहरी व्यक्तियों का जमावड़ा लगाकर धार्मिक आयोजन किया जाता है. धर्म विशेष का प्रचार कर हमारे लोगों को बरगलाया जाता है. धर्मांतरण की कोशिश ईसाई मिशनरियों द्वारा की जा रही है. क्षेत्र में पुस्तकें बांटी जा रही हैं और कहा जा रहा है हमारे धर्म में आ जाओ." विश्व हिंदू परिषद ने पुलिस से मांग की है कि इनकी जांच हो कि ये कहां से आए हैं और किस तरह का कार्य इनके द्वारा किया जा रहा है. इनके आधार कार्ड की जांच हो इनके बैंक खातों की भी जांच हो और इनके खातों के तमाम लेन देन की बारीकी से जांच हो ताकि इनके आका का पता लगाया जा सके.''

ईसाई समुदाय ने रखा अपना पक्ष : थाने में पहुंची ईसाई समुदाय की महिला क्रिस्टीना तिर्की ने बताया कि '' ऐसी कोई बात नही है. हम लोग आराधना कर रहे थे. तभी मोहल्लेवासी आ गए और धक्का मुक्की करने लगे. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. हिंदू नाबालिग लड़कियों की वहां पर उपस्थिति के सवाल पर क्रिस्टीना ने कहा कि "जो भी थे वहां पर अपनी इच्छा से आए थे. किसी को भी प्रलोभन देकर नहीं बुलाया गया.''

विशेष धर्म का प्रचार करने का आरोप लगाकर हिंदू संगठनों का विरोध
अबूझमाड़ में धर्मांतरण का विरोध, पुलिस में दर्ज की शिकायत
धर्मांतरण के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

पुलिस मामले की कर रही जांच : पूरे प्रकरण पर पुलिस ने कोई टिप्पणी नहीं की. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है.विश्व हिन्दू परिषद के सदस्य भी मौके पर पहुंचे और फिर थाने पहुंच कर लिखित शिकायत कर जांच और कार्यवाई की मांग की गई. ईसाई मिशनरी समुदाय के लोग भी कोतवाली थाने पहुंचे. जहां पुलिस ने इनसे पूछताछ की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.