रायगढ़: जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट पर है. दोनों मरीज महाराष्ट्र से लौटे थे और श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बिलासपुर आए थे. जिसके बाद इन्हें रायगढ़ लाया गया था और लैलूंगा के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. मरीज मिलने के बाद कलेक्टर यशवंत कुमार ने मंगलवार को लैलूंगा के क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा लिया. इसके अलावा सेंटर के आसपास 3 किलोमीटर का एरिया सील कर दिया गया है.
कलेक्टर के साथ जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एसएन केशरी मौजूद थे. बता दें कि 15 मई को महाराष्ट्र के पुणे से लौटे सात मजदूरों का सैंपल लिया गया था. जिनमें से दो मजदूरों की रिपोर्ट सामने आई और दोनों ही पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि 5 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. रायगढ़ जिले में अन्य राज्यों से कुल 6750 यात्री आए हैं. जिनमें से 6358 यात्रियों के होम आइसोलेशन के 28 दिन पूरे हो चुके हैं. जबकि 427 यात्रियों के होम आइसोलेशन का वक्त अभी चल रहा है.
पढ़ें : कोरबा: शराब दुकान शिफ्ट करने को लेकर ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
यहां लौटे प्रवासी मजदूर
- जिले में बरमकेला ब्लाक में 150, सारंगढ़ में 2009 मजदूर लौटे हैं.
- पुसौर ब्लाक में 3014, रायगढ़ शहर में 46, खरसिया ब्लॉक में 94 श्रमिक क्वॉरेंटाइन हैं.
- लैलूंगा में 156 और धर्मजयगढ़ में 268 मजदूरों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रखा गया है.
17 मई को 7 लोग आए हैंस जिनकी स्क्रीनिंग की गई है और अलग-अलग क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. इन्हीं में से लैलूंगा के 2 मजदूर पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा पुणे से 17 मई को 8 छात्रों को भी रायगढ़ लाया गया है. जिनके सैंपल ले लिए गए हैं और क्वॉरेंटाइन किया गया है.