रायगढ़: ग्राम पंचायत बिंजकोट के नावापाली में ग्रामीण सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने का मामला सामने आया है, ग्रामीणों का कहना है कि 'गांव में विकास कार्य के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ और सरपंच सचिव और रोजगार सहायक ने मिलीभगत से पंचायत के लिए आई राशि का बंटवारा कर लिया है.
दरअसल, मामला यह है कि मनरेगा के तहत पौधारौपण और गांव के तालाब में पानी के लिए बोरे से बांध बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ, जिसमें पंचायत को लाखों रुपए की सहायता राशि दी गई थी और काम को शुरू किया गया था. लेकिन पौधारौपण के दौरान कुछ पौधे लगाकर ही काम को पूरा बताकर राशि निकाल ली गई.
अधिकारियों ने भी नहीं की कोई कार्रवाई
इसके साथ ही बांध निर्माण के नाम पर केवल रेत से भरी कुछ बोरी रखकर राशि गबन कर ली गई, वहीं इसपर सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक की मिलीभगत बताई जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि 'इसकी शिकायत जनपद सीईओ और स्थानीय विधायक को करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है'.