रायगढ़: लैलूंगा के शासकीय आईटीआई में कार्यरत कम्प्यूटर शिक्षक पर संस्थान की छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्राओं ने लिखित शिकायत थाने में भी दर्ज कराई है. छात्राओं ने आरोप लगाया है कि टीचर समय-समय पर उन्हें अश्लील मैसेज भेजता है. आरोपी टीचर का नाम नरसिंह मालाकार है. छात्राओं का रिपोर्ट पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
पढ़ें: केंद्री गांव में 5 लोगों की मौत का मामला: मृतकों के परिजनों से मिलने जाएंगे पूर्व सीएम रमन सिंह
रायगढ़ एएसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि कम्प्यूटर शिक्षक नरसिंह मालाकार आईटीआई कंप्यूटर ब्रांच की सभी लड़कियों को मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजता था. साथ ही मैसेज किसी को नहीं बताने के एवज में अच्छे नंबर देने की बात कहता था. लगातार परेशान हो रही छात्राओं ने हिम्मत दिखाई और आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ऐसे में कभी भी शिक्षक को गिरफ्तार किया जा सकता है.
पढ़ें: SPECIAL: जेसीसीजे कोर कमेटी ने बागियों को दिया कड़ा संदेश, पार्टी को नए सिरे से खड़े करने की कवायद…
आईटीआई अधीक्षक ने नहीं की कार्रवाई
ऐसे कई मामलों में लड़कियां लोकलाज की डर से सामने नहीं आती है. लेकिन लैलूंगा ब्लॉक के आईटीआई की छात्राओं ने हिम्मत दिखाई है. उन्होंने शिक्षक की हरकतों को बर्दाशत नहीं करने का निर्णय लिया. बता दें छात्राओं ने मामले की शिकायत आईटीआई अधीक्षक से भी की थी. लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया . लिहाजा टीचर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद छात्राओं ने पुलिस में शिकायत की है.