ETV Bharat / state

हत्या के शक में ओडिशा के पूर्व MLA को लाया गया रायगढ़, पूछताछ जारी - 2016 में 2 महिलाओं की लाश मिली थी

ओडिशा के पूर्व विधायक को 2016 में हुई हत्या के शक में पुलिस रायगढ़ लेकर आई है. जहां उनसे पूछताछ जारी है. वहीं रायगढ़ पुलिस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.

Former Odisha MLA brought to Raigarh on suspicion of murder
ओडिशा के पूर्व MLA को लाया गया रायगढ़
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 5:56 PM IST

रायगढ़: संबलपुरी में 2 महिलाओं की हत्या के मामले में ओडिशा के पूर्व विधायक अनूप कुमार साय को पूछताछ के लिए रायगढ़ लाया गया है. बताया जा रहा है कि 'रायगढ़ के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के संबलपुरी के पास 2016 में 2 महिलाओं की लाश मिली थी, जिसकी पुलिस बीते 4 साल से जांच कर रही है, लेकिन अब पुलिस के हाथ अहम सुराग लगा है, जिसके पूछताछ के लिए पूर्व विधायक को रायगढ़ लाया गया है.

ओडिशा के पूर्व MLA को लाया गया रायगढ़

जानकारी के मुताबिक दोनों महिलाओं की हत्या कर उनके शव को किसी वाहन से कुचला गया है. बाद में पुलिस जांच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि 'वह दोनों महिलाएं मां-बेटी थीं. पड़ताल के दौरान पता चला की इस पूरी घटना के तार पड़ोसी राज्य ओडिशा से जुड़े हैं. अब पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद एक अहम सुराग ढूंढ निकाला है. इसी लिहाज से ओडिशा के पूर्व विधायक को चक्रधर नगर पुलिस रायगढ़ लेकर आई है. जहां उनसे पूछताछ चल रही है.

पूछताछ के लिए रायगढ़ लाए गए पूर्व विधायक

रायगढ़ पुलिस पूरे मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रही है. वहीं ओडिशा के झारसुगड़ा एसपी अश्विनी कुमार मोहंती ने बताया कि 'बुधवार रात रायगढ़ एसपी से बात हुई और पूर्व विधायक अनूप कुमार सायको पूछताछ के लिए रायगढ़ ले जाने की बात कही है. अभी पूछताछ के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल ओडिशा के पूर्व विधायक से पुलिस पूछताछ कर रही है.

रायगढ़: संबलपुरी में 2 महिलाओं की हत्या के मामले में ओडिशा के पूर्व विधायक अनूप कुमार साय को पूछताछ के लिए रायगढ़ लाया गया है. बताया जा रहा है कि 'रायगढ़ के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के संबलपुरी के पास 2016 में 2 महिलाओं की लाश मिली थी, जिसकी पुलिस बीते 4 साल से जांच कर रही है, लेकिन अब पुलिस के हाथ अहम सुराग लगा है, जिसके पूछताछ के लिए पूर्व विधायक को रायगढ़ लाया गया है.

ओडिशा के पूर्व MLA को लाया गया रायगढ़

जानकारी के मुताबिक दोनों महिलाओं की हत्या कर उनके शव को किसी वाहन से कुचला गया है. बाद में पुलिस जांच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि 'वह दोनों महिलाएं मां-बेटी थीं. पड़ताल के दौरान पता चला की इस पूरी घटना के तार पड़ोसी राज्य ओडिशा से जुड़े हैं. अब पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद एक अहम सुराग ढूंढ निकाला है. इसी लिहाज से ओडिशा के पूर्व विधायक को चक्रधर नगर पुलिस रायगढ़ लेकर आई है. जहां उनसे पूछताछ चल रही है.

पूछताछ के लिए रायगढ़ लाए गए पूर्व विधायक

रायगढ़ पुलिस पूरे मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रही है. वहीं ओडिशा के झारसुगड़ा एसपी अश्विनी कुमार मोहंती ने बताया कि 'बुधवार रात रायगढ़ एसपी से बात हुई और पूर्व विधायक अनूप कुमार सायको पूछताछ के लिए रायगढ़ ले जाने की बात कही है. अभी पूछताछ के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल ओडिशा के पूर्व विधायक से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.