ETV Bharat / state

मां-बेटी की हत्या का आरोपी पूर्व विधायक गिरफ्तार, शादी का दबाव बना रही थी महिला - mother-daughter murder case

2016 में रायगढ़-ओडिशा सीमा के संबलपुर इलाके में बच्ची और महिला की कार से कुचली हुई लाश मिली थी. 4 साल की लंबी जांच के बाद पुलिस ने ओडिशा के बीजू जनता दल के नेता और पूर्व विधायक अनूप कुमार साय को मामले में गिरफ्तार किया है.

मां-बेटी की हत्या के आरोप में ओडिशा का पूर्व विधायक गिरफ्तार
मां-बेटी की हत्या के आरोप में ओडिशा का पूर्व विधायक गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 5:40 PM IST

रायगढ़: 4 साल पहले हुए मां-बेटी की हत्या के मामले में रायगढ़ पुलिस ने ओडिशा के झारसुगुड़ा से पूर्व विधायक अनूप कुमार साय को गिरफ्तार किया है. अनूप कुमार साय ओडिशा में BJD (बीजू जनता दल) के नेता हैं. अनूप कुमार साय साल 2000 से लेकर साल 2004 तक बृजराजनगर के विधायक रह चुके हैं. चक्रधर नगर पुलिस ने बुधवार रात करीब 9 बजे एकताल रोड से उन्हें हिरासत में लिया था. पूर्व विधायक अनूप कुमार साय रायगढ़ के संबलपुर में हुए डबल मर्डर केस में मुख्य आरोपी है.

मां-बेटी की हत्या के आरोप में पूर्व विधायक गिरफ्तार

क्या है मामला

साल 2016 में रायगढ़-ओडिशा सीमा के संबलपुर इलाके में बच्ची और महिला की कार से कुचली हुई लाश मिली थी. बच्ची की उम्र 13 साल और महिला की उम्र 35 साल थी. लाश के कपड़े अस्त-व्यस्त थे और उन्हें कार से कुचला गया था. पुलिस को आशंका थी कि दोनों की हत्या कहीं और की गई थी और बाद में शव को रायगढ़ जिले की सीमा में संबलपुर के जंगलों में डिस्पोज किया गया था.

लंबी जांच के बाद गिरफ्तारी

जानकारी के मुताबिक मामले के तार हाइप्रोफाइल लोगों से जुड़े हुए थे. इसकी वजह से पुलिस को जांच में दिक्कतें आ रही थी. 4 साल बाद पुलिस ने इस मामले में पूर्व विधायक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

पूर्व विधायक ने रची थी साजिश

पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान अनूप कुमार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस के अनुसार महिला पूर्व विधायक के ऊपर शादी करने और प्रॉपर्टी देने के दबाव बना रही थी. इससे परेशान होकर अनुप कुमार ने महिला को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी थी, वहीं उसकी बेटी कहीं मुंह न खोल दे, इसके कारण उसकी भी हत्या कर दी गई थी.

रायगढ़: 4 साल पहले हुए मां-बेटी की हत्या के मामले में रायगढ़ पुलिस ने ओडिशा के झारसुगुड़ा से पूर्व विधायक अनूप कुमार साय को गिरफ्तार किया है. अनूप कुमार साय ओडिशा में BJD (बीजू जनता दल) के नेता हैं. अनूप कुमार साय साल 2000 से लेकर साल 2004 तक बृजराजनगर के विधायक रह चुके हैं. चक्रधर नगर पुलिस ने बुधवार रात करीब 9 बजे एकताल रोड से उन्हें हिरासत में लिया था. पूर्व विधायक अनूप कुमार साय रायगढ़ के संबलपुर में हुए डबल मर्डर केस में मुख्य आरोपी है.

मां-बेटी की हत्या के आरोप में पूर्व विधायक गिरफ्तार

क्या है मामला

साल 2016 में रायगढ़-ओडिशा सीमा के संबलपुर इलाके में बच्ची और महिला की कार से कुचली हुई लाश मिली थी. बच्ची की उम्र 13 साल और महिला की उम्र 35 साल थी. लाश के कपड़े अस्त-व्यस्त थे और उन्हें कार से कुचला गया था. पुलिस को आशंका थी कि दोनों की हत्या कहीं और की गई थी और बाद में शव को रायगढ़ जिले की सीमा में संबलपुर के जंगलों में डिस्पोज किया गया था.

लंबी जांच के बाद गिरफ्तारी

जानकारी के मुताबिक मामले के तार हाइप्रोफाइल लोगों से जुड़े हुए थे. इसकी वजह से पुलिस को जांच में दिक्कतें आ रही थी. 4 साल बाद पुलिस ने इस मामले में पूर्व विधायक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

पूर्व विधायक ने रची थी साजिश

पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान अनूप कुमार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस के अनुसार महिला पूर्व विधायक के ऊपर शादी करने और प्रॉपर्टी देने के दबाव बना रही थी. इससे परेशान होकर अनुप कुमार ने महिला को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी थी, वहीं उसकी बेटी कहीं मुंह न खोल दे, इसके कारण उसकी भी हत्या कर दी गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.