ETV Bharat / state

यूपी से छत्तीसगढ़ घूमने आया था हाथी, महावत समेत 'बंधक' बन गया - हिरासत में हाथी

वन मंडल ने एक महीने पहले यूपी से आए हाथी को कागजात नहीं होने पर पकड़ा था, लेकिन अब मंडल ले हाथी देने से इंकार कर दिया है, जिससे महावत खासा परेशान है.

वन मंडल के गिरफ्त में हाथी
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 11:46 AM IST

रायगढ़: छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों पहले महावत और उसका हाथी उत्तर प्रदेश से भ्रमण के लिए रायगढ़ जिले आए थे, लेकिन पिछले कई दिनों से मालिक और हाथी वन मंडल के गिरफ्त में हैं. महावत वन मंडल से हाथी छोड़ देने की गुहार लगा रहा है, लेकिन हाथी घुमाने के कागजात नहीं होने पर कोई अधिकारी उसकी फरियाद सुनने को तैयार नहीं है.

वीडियो

बता दें कि रायगढ़ वन मंडल एक माह पहले यूपी से रायगढ़ आए हाथी और महावत को रायगढ़ में रोक कर रखा है. उनको बिना कागजात के यूपी वापस नहीं जाने दिया जा रहा है. हाथी और महावत को उर्दाना डिपो में रखा गया है, जिससे महावत काफी परेशान है.

हाथी के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव
अब ऐसी स्थिति में न तो महावत को कोई अधिकारी मदद कर रहा है और न ही कोई उसको जवाब दे रहा है, जिससे महावत को रायगढ़ में ही बंधक की तरह रहने को मजबूर होना पड़ रहा है. इतना ही नहीं हाथी के लिए न खाने की व्यवस्था है और न ही पीने के लिए पानी. इससे हाथी के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है.

अधिकारियों ने हाथी देने से किया इंकार
हाथी के मालिक का कहना है कि एक माह पहले अधिकारियों ने यह कहकर रोक दिया था कि उनके पास हाथी घुमाने के कागजात नहीं है, जो कागजात थे वह एक्सपायर हो गए हैं. उनको रिन्युअल कराना बाकी है, लेकिन अब विभागीय अधिकारियों ने हाथी देने से मना कर दिया है. इससे वो बेहद परेशान है.

रायगढ़: छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों पहले महावत और उसका हाथी उत्तर प्रदेश से भ्रमण के लिए रायगढ़ जिले आए थे, लेकिन पिछले कई दिनों से मालिक और हाथी वन मंडल के गिरफ्त में हैं. महावत वन मंडल से हाथी छोड़ देने की गुहार लगा रहा है, लेकिन हाथी घुमाने के कागजात नहीं होने पर कोई अधिकारी उसकी फरियाद सुनने को तैयार नहीं है.

वीडियो

बता दें कि रायगढ़ वन मंडल एक माह पहले यूपी से रायगढ़ आए हाथी और महावत को रायगढ़ में रोक कर रखा है. उनको बिना कागजात के यूपी वापस नहीं जाने दिया जा रहा है. हाथी और महावत को उर्दाना डिपो में रखा गया है, जिससे महावत काफी परेशान है.

हाथी के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव
अब ऐसी स्थिति में न तो महावत को कोई अधिकारी मदद कर रहा है और न ही कोई उसको जवाब दे रहा है, जिससे महावत को रायगढ़ में ही बंधक की तरह रहने को मजबूर होना पड़ रहा है. इतना ही नहीं हाथी के लिए न खाने की व्यवस्था है और न ही पीने के लिए पानी. इससे हाथी के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है.

अधिकारियों ने हाथी देने से किया इंकार
हाथी के मालिक का कहना है कि एक माह पहले अधिकारियों ने यह कहकर रोक दिया था कि उनके पास हाथी घुमाने के कागजात नहीं है, जो कागजात थे वह एक्सपायर हो गए हैं. उनको रिन्युअल कराना बाकी है, लेकिन अब विभागीय अधिकारियों ने हाथी देने से मना कर दिया है. इससे वो बेहद परेशान है.

Intro: रायगढ़ जिले के रायगढ़ वन मण्डल द्वारा 1 माह पूर्व उत्तर प्रदेश से रायगढ़ आए हाथी और महावत को रायगढ़ में रोक कर रखें है और वापस उत्तरप्रदेश जाने से रोक रहे हैं। हाथी और महावत को उर्दाना डिपो में रखे हैं। दीपू में हाथी को एक पेड़ के सहारे बांधकर रखे हैं और खाने के लिए कुछ पीपल के पत्ते दे दिए हैं ऐसे में हाथी के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है और वही इसको लेकर महावत लगातार अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है लेकिन अधिकारी किसी भी तरह से उसको जवाब देने में असमर्थ बता रहे हैं और रायगढ़ में ही उसको बंधा की तरह रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है। हाथी के लिए ना खाने को अच्छी व्यवस्था है और ना ही पीने के लिए पानी फिर भी विषम परिस्थिति में उसे बांधकर रखा गया है।


Body: हाथी के मालिक का कहना है कि 1 माह पूर्व से अधिकारियों द्वारा यह कह कर रोक दिया गया है कि उनके पास हाथी चलाने के कागजात नहीं है जो कागजात थे वह एक्सपायर हो गए हैं रिन्यूअल कराना बाकी है जिस पर महावत का कहना है कि इसके लिए जो भी दंड लगते हैं मैं शुल्क पटाने को तैयार हूं लेकिन विभागीय अधिकारी हाथी देने से मना कर रहे हैं और वही इस हाथी को एक डिपो में बांधकर रखे हैं जहां खाने-पीने के लिए कुछ भी व्यवस्था नहीं है इस वजह से मैं और हाथी दोनों बीमार पड़ रहे हैं। byte01 महावत।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.