ETV Bharat / state

रायगढ़: कोयला लोड चलती गाड़ी में लगी आग, डम्पर जलकर खाक - चलती हुई गाड़ियों में आग

तमनार के खुरुसलेंगा गांव के पास अचानक एक डम्पर में आग लग गई. बताया जा रहा है कि डम्पर ओडिशा से सीएचपी तक तमनार से चलने वाली गाड़ी रोज की तरह ओडिशा से कोयला लोडकर आ रही थी, तभी अचानक गाड़ी में आग लग गई.

fire-in-coal-load-damper-in-khuruslenga-village-in-tamnar-of-raigarh
कोयला लोड चलती गाड़ी में लगी आग
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 1:30 AM IST

Updated : Nov 9, 2020, 2:19 AM IST

रायगढ़: जिले में इन दिनों आए दिन सड़क पर चलती हुई गाड़ियों में आग लगने जाने की खबरें मिल रही है. कुछ दिन पहले ही तमनार के पाली घाट सड़क पर जलती हुई वैन में आग लग गई थी. वहीं रायगढ़ रोड में एक स्कूटी भी जलकर खाक हो गई. उसी तरह रविवार को तमनार में कोयला लोड डम्पर में आग लग गई. हैरत की बात ये है कि डम्पर ड्राइवर को मामले की भनक तक नहीं लगी. जब डम्पर को रुकवाया गया तब तक डम्पर आधे से ज्यादा जल चुका था.

कोयला लोड चलती गाड़ी में लगी आग

VIDEO: पैरा लोड ट्रैक्टर की ट्राली में लगी आग, बड़ी अनहोनी टली

जानकारी के मुताबिक तमनार के खुरुसलेंगा गांव के पास अचानक एक डम्पर में आग लग गई. बताया जा रहा है कि डम्पर ओडिशा से सीएचपी तक तमनार से चलने वाली गाड़ी रोज की तरह ओडिशा से कोयला लोडकर आ रही थी, तभी अचानक गाड़ी में आग लग गई. ड्राइवर गाड़ी चलाने में इतना मग्न था की, उसको आग लगने की भनक तक नहीं लगी और गाड़ी चलाता रहा. सड़क के पास में ही गांव के लोग खेत में धान काटने के लिए आए हुए थे. आसपास के लोगों ने ड्राइवर को आवाज लगाई, तब जाकर ड्राइवर ने गाड़ी रोकी. तब तक गाड़ी में पूरी तरह से आग लग चुकी थी.

बेमेतरा: धान मिजाई कर रहे ट्रैक्टर में लगी आग, ट्रैक्टर और फसल जलकर खाक

गांववालों की समझदारी से बड़ी घटना होते-होते बच गई

बता दें कि गाड़ी थोड़ी ही दूर बाद गांव से गुजरने वाली थी, लेकिन गांववालों की समझदारी और सूझबूझ से एक बड़ी घटना होते-होते बच गई. वहीं ग्रामीणों ने गाड़ी में आग लगने की सूचना तत्काल फायर और डायल 112 को दी, जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम को काफी देर बाद आग को बुझाने में सफलता मिली. जानकारी के मुताबिक गाड़ी का ड्राइवर सही सलामत है.

रायगढ़: जिले में इन दिनों आए दिन सड़क पर चलती हुई गाड़ियों में आग लगने जाने की खबरें मिल रही है. कुछ दिन पहले ही तमनार के पाली घाट सड़क पर जलती हुई वैन में आग लग गई थी. वहीं रायगढ़ रोड में एक स्कूटी भी जलकर खाक हो गई. उसी तरह रविवार को तमनार में कोयला लोड डम्पर में आग लग गई. हैरत की बात ये है कि डम्पर ड्राइवर को मामले की भनक तक नहीं लगी. जब डम्पर को रुकवाया गया तब तक डम्पर आधे से ज्यादा जल चुका था.

कोयला लोड चलती गाड़ी में लगी आग

VIDEO: पैरा लोड ट्रैक्टर की ट्राली में लगी आग, बड़ी अनहोनी टली

जानकारी के मुताबिक तमनार के खुरुसलेंगा गांव के पास अचानक एक डम्पर में आग लग गई. बताया जा रहा है कि डम्पर ओडिशा से सीएचपी तक तमनार से चलने वाली गाड़ी रोज की तरह ओडिशा से कोयला लोडकर आ रही थी, तभी अचानक गाड़ी में आग लग गई. ड्राइवर गाड़ी चलाने में इतना मग्न था की, उसको आग लगने की भनक तक नहीं लगी और गाड़ी चलाता रहा. सड़क के पास में ही गांव के लोग खेत में धान काटने के लिए आए हुए थे. आसपास के लोगों ने ड्राइवर को आवाज लगाई, तब जाकर ड्राइवर ने गाड़ी रोकी. तब तक गाड़ी में पूरी तरह से आग लग चुकी थी.

बेमेतरा: धान मिजाई कर रहे ट्रैक्टर में लगी आग, ट्रैक्टर और फसल जलकर खाक

गांववालों की समझदारी से बड़ी घटना होते-होते बच गई

बता दें कि गाड़ी थोड़ी ही दूर बाद गांव से गुजरने वाली थी, लेकिन गांववालों की समझदारी और सूझबूझ से एक बड़ी घटना होते-होते बच गई. वहीं ग्रामीणों ने गाड़ी में आग लगने की सूचना तत्काल फायर और डायल 112 को दी, जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम को काफी देर बाद आग को बुझाने में सफलता मिली. जानकारी के मुताबिक गाड़ी का ड्राइवर सही सलामत है.

Last Updated : Nov 9, 2020, 2:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.