दुर्ग\भिलाई: सेक्टर 1 स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में भीषण आग लग गई. वहां से गुजर रहे लोगों ने बैंक से धुआं निकलते देखा. इसकी सूचना गार्ड को दी. गार्ड ने बैंक में आग लगने की सूचना अधिकारियों को दी और फायर ब्रिगेड को फोन किया. बैंक में आग लगने की सूचना मिलते ही बैंक अधिकारियों में हड़कंप मच गया.
भिलाई में एसबीआई बैंक में आग: आग इतनी भयंकर थी कि यूपीएस का केबिन और बाथरूम का दरवाजा भी जल गया है. वहां के रखे सामान भी जलकर खाक हो गए हैं. करीब पौने आठ बजे फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. ऊपरी हिस्से में आग लगने की वजह से उसे काबू करने में काफी दिक्कत भी हुई. लेकिन किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका. सेक्टर 1 एसबीआई बैंक के अधिकारियों के मुताबिक हाई वोल्टेज के चलते यूपीएस में आग लगी. इसकी वजह से 3 बैटरी जल गई. बैंक अधिकारियों का दावा है कि बैंक के सभी रिकॉर्ड सुरक्षित हैं. Fire broke out in SBI bank in Bhilai
आशंका जताई जा रही है कि यूपीएस रूम में चिंगारी निकलने के बाद आग लगी होगी. जिस समय बैंक में आग लगी उस समय बैंक बंद था जिससे आग फैल गई. बैंक के अधिकारी का कहना है कि ग्राहकों को कोई परेशानी नहीं होगी. कुछ देर में सब कुछ सामान्य कर लिया जाएगा.