ETV Bharat / state

धरमजयगढ़ : जमीन भी गई मुआवजा भी नहीं मिला, अब प्राण त्यागने को तैयार अन्नदाता - जमीन अधिग्रहित

किसानों से उनकी जमीन 2013-14 में शासन द्वारा अधिग्रहित की गई थी. वहीं बदले में उन्हें मुआवजे की राशि दिए जाने की बात कही गई थी.समय बीत गया, लेकिन जमीन भी गई मुआवजे की राशि भी नहीं मिली.

मुआवजे की राशि के लिए परेशान किसान
author img

By

Published : Jul 7, 2019, 5:20 PM IST

Updated : Jul 7, 2019, 6:03 PM IST

धरमजयगढ़ : किसानों के लिए उनकी जमीन भगवान होती है. इस पर वे न केवल खेती-किसानी करते हैं जरूरत पड़ने पर उसका सौदा भी करते हैं. वे इस भरोसे सौदा करते हैं कि शायद उसके बदले उन्हें अच्छी खासी रकम मिल जाए और वे अपना जीवन हंसी खुशी से गुजार सके. ऐसा ही कुछ हुआ है 52 किसानों के साथ. सरकार ने जमीन अधिग्रहित तो कर ली, लेकिन मुआवजे के नाम पर किसान 8 साल से सरकारी दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं.

farmer demanding of land Compensation at dharamjaigarh

दरअसल, कापू क्षेत्र के अंतर्गत बंधनपुर व्यपवर्तन योजना में करीब 52 किसानों की भूमि 2013-14 में शासन द्वारा अधिग्रहित की गई थी. इसमें किसानों की बेशकीमती जमीन का मुआवजा मिलना था, लेकिन 8 साल बीतने के बाद भी करोड़ों रुपए का मुआवज नहीं दिया गया है. ऐसे में किसान प्राण त्यागने की बात कर रहे हैं.

क्या है पूरा मामला
52 किसानों की मानें, तो जल संशाधन विभाग की ओर से नहर निर्माण किया गया. इसमें शासन की ओर से जमीन अधिग्रहित की गई और बदले में मुआवजे की राशि दी जानी थी. समय बीतने के साथ ही नहर का निर्माण हो गया. वहीं 8 साल भी बीत गए, लेकिन कुछ नहीं मिला, तो वो थी मुआवजे की राशि. परेशान किसान जल संशाधन सहित एसडीएम कार्यालय तक का चक्कर काटकर थक चुके हैं, लेकिन अधिकारियों से शिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला है. थक हार के किसानों ने क्लेकटर को भी आवोदन सौंपा, लेकिन वहां से भी उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा.

पूर्व सांसद विष्णुदेव साय ने भी नहीं सुनी गुहार
वहीँ परेशान किसान तत्कालीन सांसद विष्णुदेव साय से भी गुहार लगा चुके हैं. इस संबंध में धरमजयगढ़ एसडीएम नन्दकुमार चौबे से जानकारी ली गई, तो उन्होंने बताया प्रकरण प्रक्रियाधीन है. धारा 04 का प्रकाशन हो चुका है. धारा 19 का प्रकाशन होना बाकी है, उसके बाद धारा 21 की कार्रवाई की जायेगी, तब जाकर अवॉर्ड पारित किया जाएगा. देरी होने की वजह जल संसाधन विभाग की ओर से किसानों का एकजाई प्रकरण समय पर नहीं देना बताया जा रहा है.

धरमजयगढ़ : किसानों के लिए उनकी जमीन भगवान होती है. इस पर वे न केवल खेती-किसानी करते हैं जरूरत पड़ने पर उसका सौदा भी करते हैं. वे इस भरोसे सौदा करते हैं कि शायद उसके बदले उन्हें अच्छी खासी रकम मिल जाए और वे अपना जीवन हंसी खुशी से गुजार सके. ऐसा ही कुछ हुआ है 52 किसानों के साथ. सरकार ने जमीन अधिग्रहित तो कर ली, लेकिन मुआवजे के नाम पर किसान 8 साल से सरकारी दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं.

farmer demanding of land Compensation at dharamjaigarh

दरअसल, कापू क्षेत्र के अंतर्गत बंधनपुर व्यपवर्तन योजना में करीब 52 किसानों की भूमि 2013-14 में शासन द्वारा अधिग्रहित की गई थी. इसमें किसानों की बेशकीमती जमीन का मुआवजा मिलना था, लेकिन 8 साल बीतने के बाद भी करोड़ों रुपए का मुआवज नहीं दिया गया है. ऐसे में किसान प्राण त्यागने की बात कर रहे हैं.

क्या है पूरा मामला
52 किसानों की मानें, तो जल संशाधन विभाग की ओर से नहर निर्माण किया गया. इसमें शासन की ओर से जमीन अधिग्रहित की गई और बदले में मुआवजे की राशि दी जानी थी. समय बीतने के साथ ही नहर का निर्माण हो गया. वहीं 8 साल भी बीत गए, लेकिन कुछ नहीं मिला, तो वो थी मुआवजे की राशि. परेशान किसान जल संशाधन सहित एसडीएम कार्यालय तक का चक्कर काटकर थक चुके हैं, लेकिन अधिकारियों से शिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला है. थक हार के किसानों ने क्लेकटर को भी आवोदन सौंपा, लेकिन वहां से भी उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा.

पूर्व सांसद विष्णुदेव साय ने भी नहीं सुनी गुहार
वहीँ परेशान किसान तत्कालीन सांसद विष्णुदेव साय से भी गुहार लगा चुके हैं. इस संबंध में धरमजयगढ़ एसडीएम नन्दकुमार चौबे से जानकारी ली गई, तो उन्होंने बताया प्रकरण प्रक्रियाधीन है. धारा 04 का प्रकाशन हो चुका है. धारा 19 का प्रकाशन होना बाकी है, उसके बाद धारा 21 की कार्रवाई की जायेगी, तब जाकर अवॉर्ड पारित किया जाएगा. देरी होने की वजह जल संसाधन विभाग की ओर से किसानों का एकजाई प्रकरण समय पर नहीं देना बताया जा रहा है.

Intro:Body:स्लग -        मुआवजा .


एंकर -  धरमजयगढ़ के कापू क्षेत्र अंतर्गत बंधनपुर व्यपवर्तन योजना में करीब 52 किसानो की भूमि 2013-14 में शासन द्वारा अधिग्रहित की गई थी जिसमे किसानो की बेश कीमती जमीन का मुआवजा मिलना था लेकिन बड़े विडम्बना की बात है की भूअर्जन को 8 साल बीत चुके हैं लेकिन अब तक शासन द्वारा किसानो को मिलने वाली करोङो रुपए मुआवजा राशि का कोई अता पता नहीं है अब किसान हैरान परेशान होकर जल्द मुआवजा नहीं मिलने पर जीवन त्यागने तक की बात कहने लगे हैं ।

धरमजयगढ़ कापू बंधनपुर से लिप्ति तक जल संशाधन विभाग द्वारा नहर निर्माण किया गया है जिसमे नहर निर्माण तो हो गया पर किसानो की भूमि का मुआवजा राशि अधर में लटक गया है प्रभावित किसान बैतू राम,सोनके राम, लीमा धर,तेजराम,रुद्रो राम, खिरोधर ,रोहित,और बहाल जैसे 52 किसानो की माने तो वे मुआवजे की समस्या को लेकर जल संशाधन सहिंत धरमजयगढ़ एस डी एम् कार्यालय का चक्कर लगाकर थक चुके हैं लेकिन अधिकारियों से शिवाय आश्वासन के कुछ न मिला यहाँ तक की जिला कलेटर को जनदर्शन में आवेदन क्रमांक 040317021179 टोकन नंबर 040317013040 दिनांक 12/09/17 को आवेदन भी लगा चुके हैं पर नतीजा शून्य ही रहा।   वहीँ परेशान किसान समय के सांसद विष्णु देव साय से भी गुहार लगा चुके हैं जब इस सम्बन्ध में धरमजयगढ़ एस डी एम् नन्द कुमार चौबे से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया प्रकरण प्रक्रियाधीन है धारा 04 का प्रकाशन हो चूका है धारा 19 का प्रकाशन होना बाकी है उसके पश्चात धारा 21 की कार्यवाई की जायेगी। तब जाकर तत्काल अवार्ड पारित किया जाएगा । देरी होने की वजह धरमजयगढ़ जल संसाधन विभाग द्वारा किसानो का एकजाई प्रकरण समय पर नहीं बनाया जाना बताया गया ।

खैर लापरवाही की वजह जो भी हो इसमें किसानो का बड़ा आर्थिक नुकसान होता दिख रहा है किसानो की माने तो एक मात्र जमीन ही उनके जीवन निर्वाह का सहारा था जिसमे खेतीबाड़ी कर अनाज पैदा कर अपने और परिवार का भरण पोषण करते थे नहर निर्माण में उनकी जमीन चले जाने से उनकी माली हालत खस्ता हो चुकी है मुआवजे के पैसे मिलेंगे सोचकर अपने भविष्य के सुनहरे सपने बून रहे थे लेकिन लंबे समय से मुआवजा लंबित होने की वजह से उनके सपने चूर-चूर हो गए है नतीजन मुआवजा कब मिलेगा ये सोच सोचकर बहुत से किसान मानसिक रूप से डिप्रेशन में चले गए है,और स्थानीय एवं जिला प्रशासन को अपनी बदहाली का जिम्मेदार मान रहे हैं अगर समय रहते जल्द से जल्द लंबित मुआवजे की राशि उन्हें प्राप्त नहीं होगी तो किसान कुछ भी करने को बाध्य हो जाएंगे जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी ।


बाईट (1) सोनके राम यादव 
बाईट (2)सागर साय शिकारी 
बाईट (3) जगनाथो राम 
बाईट (4) कांति मिंज ।
बाईट (5) पवन ।



Conclusion:
Last Updated : Jul 7, 2019, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.