रायगढ़: आबकारी मंत्री कवासी लखमा का दौरा कार्यक्रम स्थगित हो गया है. मंत्री कवासी लखमा 13 मार्च से 15 मार्च तक रायगढ़ जिला प्रवास पर रहने वाले थे, जिसे स्थगित कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस के सावधानी बरतने के लिए कवासी लखमा के 3 दिनों का कार्यक्रम रद्द किया गया है. इसके अलावा जिले में छत्तीसगढ़ शासन परिवार एवं कल्याण विभाग की ओर से नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम और बचाव के संबंध में निर्देश जारी किया गया है.
जिले में नहीं मिला कोरोना वायरस का संदिग्ध
निर्देश के अनुसार सारंगढ़ अनुविभाग अंतर्गत 14 मार्च को सारंगढ़ और 15 मार्च को बरमकेला में महिला बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण रायगढ़ जिले में भी महत्वपूर्ण कार्यक्रम रद्द हो रहे हैं. फिलहाल जिले में कोरोना वायरस से किसी भी पीड़ित की पुष्टि नहीं हुई है.