रायगढ़: बीते दिन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 में पहुंची ओवरलोड मालगाड़ी ने प्लेटफार्म पर बने शेड को तोड़ दिया. गनीमत रही कि किसी भी यात्री की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ. घटना के बाद मालगाड़ी में लदा पेट्रोकोक पेट्रोलियम पदार्थ स्टेशन के प्लेटफार्म में बिखर गया. जिससे प्लेटफार्म नंबर 3 पर गाड़ियों का आवागमन कुछ घंटों के लिए प्रभावित रहा. ETV भारत की टीम ने ग्राउंड रिपोर्ट का जायजा लिया.
रायगढ़ रेलवे स्टेशन व्यस्ततम स्टेशनों में गिनती होती है. जो बिलासपुर-झारसुगड़ा रूट को जोड़ता है. रोजाना यहां से हजारों यात्री सफर करते हैं, ऐसे में यह हादसा भयानक रूप ले सकता था. वो तो गनीमत रही कि जिस समय हादसा हुआ उस वक्त प्लेटफार्म पर यात्री नहीं थे नहीं तो यह हादसा कितना बड़ा हो सकता था इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है. प्लेटफार्म नंबर 3 में जब मालगाड़ी पहुंची, तो ओवर लोड होने की वजह से वहां प्लेटफॉर्म पर बने शेड से टकरा गई, जिससे शेड टूट गया और मालगाड़ी पेट्रो कोक प्लेटफार्म पर बिखर गया.
पढ़ें- VIDEO : प्लेटफार्म के शेड से टकराई मालगाड़ी, टला बड़ा हादसा
ETV भारत की टीम जब ग्राउंड जीरो पर पहुंची तो पाया कि 'अधिकारियों ने हादसे के बाद भी कोई सबक नहीं लिया और स्टेशन पर ही ओवरलोड गाड़ी खड़ी हुई थी. ऐसे में रेलवे के अधिकारी और जिम्मेदारों पर भी सवाल उठता है कि अगर कोई बड़ा हादसा हो जाता, तो उसका जिम्मेदार कौन होता'.