रायगढ़: देश में बढ़ती बेरोजगारों की संख्या को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा समय-समय पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसके अलावा कई तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाते हैं. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिए युवाओं को रोजगार दिया जाता है. इसी कड़ी में आज कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की संयुक्त पहल से युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके तहत राष्ट्रीय अप्रेंटिशिप मेला के बैनर तले युवाओं को विभिन्न औद्योगिक संस्थानों में अवसर प्रदान किया जा रहा है. ताकि बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके.
युवाओं में खासा उत्साह: दरअसल, आज रायगढ़ के शासकीय आईटीआई, चक्रधरनगर औद्योगिक क्षेत्र में इस रोजगार मेले का आयोजन किया गया. विभिन्न ट्रेडों में 18 उद्योगों के लिए कुल 317 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना है. इस मेले में 22 औद्योगिक संस्थानों ने अपने प्रतिनिधि भेजे हैं. अब तक 260 अभ्यर्थियों का पंजीयन हो चुका है. अभी भी पंजीयन की प्रक्रिया जारी है. निश्चित तौर पर निर्धारण समय तक लक्ष्य पूरा हो जाएगा. इन चयनित अभ्यर्थियों को 1 वर्ष की गहन ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग अवधि में निर्धारित मानदेय भी दिया जाएगा. ट्रेनिंग के बाद योग्यतानुसार उन्हें स्थाई नियुक्ति भी दी जायेगी. केंद्र सरकार की इस पहल से युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.