रायगढ़: तमनार जनपद पंचायत के रोजगार सहायक और सचिव अब तमनार सीईओ के 'ट्रांसफर की मांग को लेकर एक बार फिर धरने पर बैठे गए हैं. जनपद पंचायत तमनार के प्रभारी सीईओ बेदराम साहू के स्थानांतरण की मांग को लेकर सचिव और रोजगार सहायकों ने कलमबंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल की राह पकड़ ली है.
सचिवों और रोजगार सहायकों की मानें तो जब तक तमनार सीईओ को यहां से स्थानांतरण नहीं किया जाएगा, वे अपना काम बंद रखेंगे. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि शासन प्रशासन यदि मांग पूरी करती है तो सभी इस्तीफा दे देंगे.
जगदलपुर : 28 सूत्रीय मांगों लेकर धरने पर सीपीआई और आदिवासी महासभा
भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारी
प्रदर्शनकारी सचिव औऱ रोजगार सहायकों ने रैली निकाल कर सीईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. साथ ही क्रमिक भूख हड़ताल भी की जा रही है. बीते 25 जनवरी और 5 फरवरी को लगातार दो बार सचिव और रोजगार सहायकों ने कलेक्टर से जनपद पंचायत सीईओ की शिकायत की थी. बीते दिनों सरपंच संघ ने भी विवादित प्रभारी सीईओ को हटाने की मांग की गई थी. इस मामले में अभी तक प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है. जिसकी वजह से ग्राम पंचायतों का विकासकार्य ठप हो गया है.
अभद्र व्यवहार का आरोप
रोजगार सहायक और सचिवों का आरोप है कि जनपद पंचायत सीईओ कार्यालय में मांस मदिरा का सेवन करता है. सीईओ पर कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार, दबाव पूर्वक काम कराना और अपने ही रिश्तेदारों से पंचायत के काम ठेकेदारी में कराने, माल सप्लाई करवाने का भी आरोप है.