धरमजयगढ़ः इलाके में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार सुबह खड़गांव और सेमिपाली के जंगल में तेंदुपत्ता तोड़ने गए दो ग्रामीण तेजराम और गुरवारु राठिया पर एक हाथी ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना के काफी समय बाद वन विभाग मौके पर पहुंची, जिसे देख ग्रामीण विफर गए और उनका गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग हाथी से बचाव के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है और न ही क्षेत्र में हाथियों की कोई सुचना दी जा रही. ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें फसल नुकसान का भी मुआवजा नहीं दिया जा रहा है.
हुई जमकर नारेबाजी
ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे धरमजयगढ़ एसडीओपी अर्जुन कुर्रे और छाल रेंजर सत्यव्रत दुबे की वाहन को रोक कर जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने बताया कि एक हाथी के कारण इलाके में आंतक बना हुआ है. हाथी ने दो दिन में तीन लोगों को अपना शिकार बनाया है. हालांकि तीसरे मृतक की पु्ष्टी नहीं हुई है.