ETV Bharat / state

मादा हाथी का आतंक: 3 दिन में 2 लोगों को उतारा मौत के घाट - रायगढ़ न्यूज

शुक्रवार को मादा हाथी ने खेत में काम कर रही एक महिला को मौत के घाट उतार दिया था. रविवार की सुबह मादा हाथी ने एक और युवक की जान ले ली है.

Elephants killed 2 people
मादा हाथी का आतंक
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 3:47 PM IST

Updated : Feb 28, 2021, 4:54 PM IST

रायगढ़/सारंगढ़: सारंगढ़ क्षेत्र में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. शुक्रवार को मादा हाथी ने खेत में काम कर रही एक महिला को मौत के घाट उतार दिया था. रविवार की सुबह उसी मादा हाथी ने एक और युवक को अपना शिकार बनाया. हाथी ने युवक को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया. शुक्रवार को मादा हाथी और उसका बच्चा जांजगीर क्षेत्र के मरर्ट्टी में नदी पास ठहरा हुआ था. जहां वन अमला और पुलिस प्रशासन उनपर लगातार नजर बनाये हुए था. जांजगीर क्षेत्र होने के कारण सारंगढ़ वन अमला वापस आ गया.

मादा हाथी का आतंक

रविवार की सुबह 8 बजे मादा हाथी को सारंगढ़ के गोमर्डा अभयारण्य क्षेत्र के साल्हे ग्राम आस-पास देखा गया था. जहां से मादा हाथी और उसका बच्चा नेशनल हाईवे से होते हुए कुधरी ग्राम की ओर से जा रहे थे. ट्रक की आवाज से मादा हाथी बौखला गई. वहां मौजूद युवकों को दौड़ाने लगी. कई लड़के भाग गए, लेकिन एक युवक जमीन पर गिर गया. जिसे हाथी ने अपने चपेट में ले लिया. हाथियों ने युवक को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया.

प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में हाथी ने ली ग्रामीण की जान

इकलौता बेटा था मनोहर

युवक गोड़िहारी का रहने वाला है. युवक का नाम मनोहर पटेल बताया जा रहा है. जिसकी उम्र 21 साल है. युवक परिवार का इकलौता बेटा था. युवक अपने परिवार का जीवन यापन करने के लिए सारंगढ़ के एक ऑटोपार्ट्स में काम करता था. बहरहाल, वन विभाग और पुलिस प्रशासन लगातार मुनादी करवा कर आस-पास के गांवों में लोगों को सचेत कर रहा है. अभी मादा हाथी को कोतमरा गांव के आस-पास में देखा गया. वन विभाग की टीम उसपर नजर बनाये हुए हैं.

रायगढ़/सारंगढ़: सारंगढ़ क्षेत्र में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. शुक्रवार को मादा हाथी ने खेत में काम कर रही एक महिला को मौत के घाट उतार दिया था. रविवार की सुबह उसी मादा हाथी ने एक और युवक को अपना शिकार बनाया. हाथी ने युवक को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया. शुक्रवार को मादा हाथी और उसका बच्चा जांजगीर क्षेत्र के मरर्ट्टी में नदी पास ठहरा हुआ था. जहां वन अमला और पुलिस प्रशासन उनपर लगातार नजर बनाये हुए था. जांजगीर क्षेत्र होने के कारण सारंगढ़ वन अमला वापस आ गया.

मादा हाथी का आतंक

रविवार की सुबह 8 बजे मादा हाथी को सारंगढ़ के गोमर्डा अभयारण्य क्षेत्र के साल्हे ग्राम आस-पास देखा गया था. जहां से मादा हाथी और उसका बच्चा नेशनल हाईवे से होते हुए कुधरी ग्राम की ओर से जा रहे थे. ट्रक की आवाज से मादा हाथी बौखला गई. वहां मौजूद युवकों को दौड़ाने लगी. कई लड़के भाग गए, लेकिन एक युवक जमीन पर गिर गया. जिसे हाथी ने अपने चपेट में ले लिया. हाथियों ने युवक को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया.

प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में हाथी ने ली ग्रामीण की जान

इकलौता बेटा था मनोहर

युवक गोड़िहारी का रहने वाला है. युवक का नाम मनोहर पटेल बताया जा रहा है. जिसकी उम्र 21 साल है. युवक परिवार का इकलौता बेटा था. युवक अपने परिवार का जीवन यापन करने के लिए सारंगढ़ के एक ऑटोपार्ट्स में काम करता था. बहरहाल, वन विभाग और पुलिस प्रशासन लगातार मुनादी करवा कर आस-पास के गांवों में लोगों को सचेत कर रहा है. अभी मादा हाथी को कोतमरा गांव के आस-पास में देखा गया. वन विभाग की टीम उसपर नजर बनाये हुए हैं.

Last Updated : Feb 28, 2021, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.