रायगढ़: बिजली विभाग में इन दिनों उपभोक्ता और शासकीय विभाग को मिलाकर करोड़ों रुपए की राशि बकाया है. ऐसे में बिजली विभाग ने बकायदारों के बिजली में कटौती करना शुरू कर दिया है. बता दें कि 130 करोड़ में 65 करोड़ की राशि शासकीय विभागों की ओर से ही बकाया है.
बिजली उपभोक्ताओं की ओर से बकाया राशि भुगतान करने में किसी तरह की रुची नहीं दिखाई जा रही है. यही कारण है कि बिजली बिल की बकाया राशि 130 करोड़ तक पहुंच चुकी है. बकाया राशि को वसूलने के लिए विभाग ने अब कड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.
पढ़ें : ईनाडु-रामोजी ग्रुप ने केरल बाढ़ पीड़ितों को सौंपी 121 घरों की चाबी LIVE
बात करें अगर बड़े बकायेदारों की तो इसमें लगभग 65 करोड़ के बिजली बिल सरकारी विभागों में ही बाकी हैं, इसके आलावा छोटे बकायदारों की राशि बकाया है. विद्युत विभाग के अधिकारी का कहना है कि, '5 हजार से 20 हजार तक के बकायेदारों के घर की बिजली में कटौती की जाएगी. मार्च महीने तक 60 करोड़ रुपए तक की वसूली करने का लक्ष्य है'.