रायगढ़ : शहर के कबीर चौक इलाके में मंगलवार को बस चलाते वक्त एक ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ा जिससे उसकी मौत हो गई. मामला जूटमिल थाना चौकी का है. दरअसल यहां निजी कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रही एक बस के ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ा. बस चला रहे ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ने से बस बेकाबू हो गई. जिसके बाद बस एक ट्रांसफार्मर से टकराते हुए खड़ी कार से जा टकराई.
दिल का दौरा पड़ने से बस ड्राइवर की मौत हो गई. जिसकी वजह से चलती बस हादसे का शिकार हो गई. इसके साथ ही बस में सवार लोगों को भी चोटें आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ड्राइवर के मौत का भी पता लगाया जा रहा है. प्राथमिक जांच में मौक हार्ट अटैक से मौत होने की बात सामने आई है.
पढ़ें: आरंग : ट्रैक्टर के चपेट में आने से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत, एक घायल
बाल-बाल बचे यात्री और राहगीर
रायगढ़ में कबीर चौक एक भीड़-भाड़ वाला इलाका है. यहां सुबह से ही लोगों की चहल कदमी दिखने लगती है. ऐसे में बीच राह में बस ड्राइवर को हार्ट अटैक आने के बावजूद ड्राइवर के अलावा किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.
बढ़ रहे हादसे
कोरोना वायरस रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान हादसों में काफी गिरावट देखी गई थी. लेकिन अनलॉक के बाद से दोबारा हादसों में इजाफा देखा गया है. जून महीने में ही खरसिया मुख्य मार्ग पर स्थित पलगड़ा के बस स्टैंड के पास हुए हादसे में 1 युवक की मौत हो गई थी. वहीं दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया था.