रायगढ़: प्रदेश पंचायत सचिव संघ के बैनर तले जिला स्तरीय वादा निभाओ रैली निकाली गई. रायगढ़ मिनी स्टेडियम में आज जिले भर के सचिव एकत्रित हुए. वहां से रैली निकालकर पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान आक्रोशित सचिव संघ ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. पंचायत सचिव संघ ने अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव के नाम रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह को ज्ञापन सौंपा है.
यह भी पढ़ें: बीजापुर के भट्टीपारा से पाषाणकालीन मूर्तियां चोरी
पंचायत सचिव संघ के उपाध्यक्ष कामता प्रसाद अंबेडकर ने बताया कि आज वादा निभाओ रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा गया है. हमारी मांग है कि पंचायत सचिवों का शासकीयकरण किया जाये और उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि, अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो आगामी समय में हम प्रदेश भर के सचिव विधानसभा का घेराव करेंगे.
विगत दिनों सचिव संघ के 28 दिनों के हड़ताल के बाद मुख्यमंत्री ने सचिव संघ से वादा किया था कि दिसम्बर 2021 तक सचिवों का शासकीयकरण कर दिया जायगा. लेकिन आज तक प्रयास नहीं किया. जिससे सचिव संघ आक्रोशित है. कलेक्टर भीम सिंह ने कहा कि शासन के नाम सचिव संघ ने शासकीय कारण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है. इसे शासन को भेजेंगे.