रायगढ़: जूट मिल थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक का गुरुवार सुबह संदिग्ध हालत में शव मिला है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए रायगढ़ एसपी को जांच और पोस्टमॉर्टम के दौरान वीडियोग्राफी के लिए ज्ञापन सौंपा है. परिजनों का कहना है कि 2 युवक एक दिन पहले मृतक को घर से लेकर गए थे और आज सुबह अचानक से आपत्तिजनक हालत में शव मिलने से हत्या की आशंका है. परिजनों ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की हैं.
परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप
परिजनों ने बताया कि अभय सिंह भूपदेवपुर थाना क्षेत्र में ढाबा बना रहा है और अभिषेक को भी वे वहीं लेकर गए थे. बुधवार को जब अभिषेक को फोन किया गया तो उसने बताया कि वो गुरुवार सुबह घर आएगा. लेकिन गुरुवार की सुबह लोगों ने बताया कि अभिषेक का एक्सीडेंट हो गया है और उसका इलाज सरकारी अस्पताल में कराया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद परिजन सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां अभिषेक का शव मरचुरी में रखा गया था और उसके शरीर पर चाकू, तलवार से हमला के निशान दिख रहे थे.
पढ़ें: सूरजपुर: विद्युत सब स्टेशन के पास मिली खून से लथपथ लाश, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
भूपदेवपुर पुलिस कर रही मामले की जांच
परिजनों ने जब इस बारे में जानने के लिए अभय को कॉल किया तो उसने अस्पताल आने की बात कहकर फोन बंद कर दिया जिससे परिजनों को अभय और उसके साथियों पर शक है. इस पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि मामला भूपदेवपुर थाना क्षेत्र का है. भूपदेवपुर पुलिस को सूचना दे दिया गया है दोनों ही मामले की जांच की जा रही है.