ETV Bharat / state

रायगढ़: संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - हत्या की आशंका

रायगढ़ में गुरुवार सुबह संदिग्ध हालत में शव मिला है. शव की शिनाख्त अभिषेक सिंह के रूप में हुई है. अभिषेक के परिजनों ने उसके दोस्तों पर हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है.

youth dead body found in raigarh
संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 7:57 PM IST

Updated : Dec 3, 2020, 8:45 PM IST

रायगढ़: जूट मिल थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक का गुरुवार सुबह संदिग्ध हालत में शव मिला है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए रायगढ़ एसपी को जांच और पोस्टमॉर्टम के दौरान वीडियोग्राफी के लिए ज्ञापन सौंपा है. परिजनों का कहना है कि 2 युवक एक दिन पहले मृतक को घर से लेकर गए थे और आज सुबह अचानक से आपत्तिजनक हालत में शव मिलने से हत्या की आशंका है. परिजनों ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की हैं.

दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते परिजन
परिजनों ने एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि मृतक अभिषेक सिंह के शरीर पर धारदार हथियार से हमला करने के निशान है. उनका कहना है कि जिन लोगों के साथ वह घर से बाहर गया था उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है. ऐसे में उन्हें हत्या की आशंका हैं. परिजनों ने बताया कि 2 दिन पहले अभय सिंह और कुछ लोग अभिषेक को लेने जूट मिल आए थे. जिनसे उसकी काफी दिनों से पहचान थी.

परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप

परिजनों ने बताया कि अभय सिंह भूपदेवपुर थाना क्षेत्र में ढाबा बना रहा है और अभिषेक को भी वे वहीं लेकर गए थे. बुधवार को जब अभिषेक को फोन किया गया तो उसने बताया कि वो गुरुवार सुबह घर आएगा. लेकिन गुरुवार की सुबह लोगों ने बताया कि अभिषेक का एक्सीडेंट हो गया है और उसका इलाज सरकारी अस्पताल में कराया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद परिजन सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां अभिषेक का शव मरचुरी में रखा गया था और उसके शरीर पर चाकू, तलवार से हमला के निशान दिख रहे थे.

पढ़ें: सूरजपुर: विद्युत सब स्टेशन के पास मिली खून से लथपथ लाश, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

भूपदेवपुर पुलिस कर रही मामले की जांच

परिजनों ने जब इस बारे में जानने के लिए अभय को कॉल किया तो उसने अस्पताल आने की बात कहकर फोन बंद कर दिया जिससे परिजनों को अभय और उसके साथियों पर शक है. इस पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि मामला भूपदेवपुर थाना क्षेत्र का है. भूपदेवपुर पुलिस को सूचना दे दिया गया है दोनों ही मामले की जांच की जा रही है.

रायगढ़: जूट मिल थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक का गुरुवार सुबह संदिग्ध हालत में शव मिला है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए रायगढ़ एसपी को जांच और पोस्टमॉर्टम के दौरान वीडियोग्राफी के लिए ज्ञापन सौंपा है. परिजनों का कहना है कि 2 युवक एक दिन पहले मृतक को घर से लेकर गए थे और आज सुबह अचानक से आपत्तिजनक हालत में शव मिलने से हत्या की आशंका है. परिजनों ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की हैं.

दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते परिजन
परिजनों ने एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि मृतक अभिषेक सिंह के शरीर पर धारदार हथियार से हमला करने के निशान है. उनका कहना है कि जिन लोगों के साथ वह घर से बाहर गया था उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है. ऐसे में उन्हें हत्या की आशंका हैं. परिजनों ने बताया कि 2 दिन पहले अभय सिंह और कुछ लोग अभिषेक को लेने जूट मिल आए थे. जिनसे उसकी काफी दिनों से पहचान थी.

परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप

परिजनों ने बताया कि अभय सिंह भूपदेवपुर थाना क्षेत्र में ढाबा बना रहा है और अभिषेक को भी वे वहीं लेकर गए थे. बुधवार को जब अभिषेक को फोन किया गया तो उसने बताया कि वो गुरुवार सुबह घर आएगा. लेकिन गुरुवार की सुबह लोगों ने बताया कि अभिषेक का एक्सीडेंट हो गया है और उसका इलाज सरकारी अस्पताल में कराया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद परिजन सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां अभिषेक का शव मरचुरी में रखा गया था और उसके शरीर पर चाकू, तलवार से हमला के निशान दिख रहे थे.

पढ़ें: सूरजपुर: विद्युत सब स्टेशन के पास मिली खून से लथपथ लाश, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

भूपदेवपुर पुलिस कर रही मामले की जांच

परिजनों ने जब इस बारे में जानने के लिए अभय को कॉल किया तो उसने अस्पताल आने की बात कहकर फोन बंद कर दिया जिससे परिजनों को अभय और उसके साथियों पर शक है. इस पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि मामला भूपदेवपुर थाना क्षेत्र का है. भूपदेवपुर पुलिस को सूचना दे दिया गया है दोनों ही मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Dec 3, 2020, 8:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.