रायगढ़: कोतरा रोड थाना क्षेत्र के कृष्णापुर में करीब एक महीने पहले से मामा के घर में रह रही 7 साल बच्ची की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. बच्ची की मौत के बाद उसके शव को दफना दिया गया था. शक के आधार पर शव को खोदकर बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पिता ने बच्ची के मामा पर हत्या का शक जताया है.
जांजगीर चांपा के सोनसरी गांव में रहने वाले दुकालू दास महंत को शक है मासूम बच्ची के मामला ने उसकी हत्या की है और घटना को सामान्य मौत का रूप दे दिया. पीड़ित दुकालू ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. वारदात को संज्ञान में लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस अब बच्ची के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम करा रही है. रिपोर्ट आने के बाद ही मासूम की मौत के सही कारण का खुलासा हो पाएगा.
ट्रेन से उतर गई थी बच्ची
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक महीने पहले दुकालू अपने परिवार के साथ ओडिशा से अपने गांव आया हुआ था. जहां से वापस जाने के दौरान ट्रेन में उसकी मुलाकात उसके साले सागर से हुई थी. सागर रायगढ़ के कृष्णापुर का रहने वाला था इसलिए वह रायगढ़ में उतर गया. इस दौरान सागर के बच्चों के साथ खेलते हुए दुकालू की 7 वर्षीय बेटी खुशी भी रायगढ़ में उतर गई. ट्रेन छूटने के बाद परिजनों को पता चला कि उनकी बेटी ट्रेन में नहीं है.
पढ़ें: अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से भागा दुष्कर्म और किडनैपिंग का आरोपी, 2 प्रहरी निलंबित
परिवार के बिछड़ जाने के बाद से खुशी अपने मामा के पास ही रह रही थी. इस बीच दुकालू को फोन आया कि खुशी की तबीयत अचानक खराब हो गई थी और इस वजह से उसकी मौत हो गई है. बेटी की मौत की खबर मिलते ही दुकालू अपने परिवार के साथ रायगढ़ आया और बेटी का अंतिम संस्कार कर वापस अपने गांव लौट गया.
साले पर हत्या का शक
इस बीच कुछ लोगों से चर्चा करने के बाद दुकालू को अपने साले सागर पर उसकी बेटी खुशी को पटककर मार देने का शक हुआ. शक के आधार पर दुकालू ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. दुकालू दास के आवेदन पर SDM से शव निकाकर पोस्टमार्टम कराने की अनुमति मांगी गई थी. अनुमति मिलने के बाद नायब तहसीलदार की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में भेज दिया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई किए जाने की बात कही है.