रायगढ़ : चक्रधर नगर थाना अंतर्गत सिग्नल चौक पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी मिली. सूचना मिलने पर डॉयल 112 की टीम मौके पर पहुंची और डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. लाश की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. स्थानीय लोगों के अनुसार लगातार हो रही बारिश और ठंड की वजह से व्यक्ति की मौत हुई है.
बता दें कि जिले में लगातार हो रही बारिश और ठंड की वजह से बेघर और बुजुर्ग को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं, कि ठंड की वजह से व्यक्ति की मौत हुई है.
पढ़ें :पति से विवाद के बाद मां ने ली दो बेटों की जान, रात भर शव के पास बैठी रही
पुलिस ने शुरू की जांच
चक्रधर नगर पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा.