रायगढ़: छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) ने उपभोक्ताओं को ज्यादा से ज्यादा कनेक्शन की जानकारी देने के लिए एक एप्लीकेशन जारी किया है. एप्लीकेशन को मोर बिजली एप का नाम दिया गया है. इस एप्लीकेशन से उपभोक्ता अपने वर्तमान रीडिंग के साथ पिछले 6 महीने की बिजली बिल और भुगतान की जानकारी प्राप्त कर सकता है. विभाग के अधिकारियों का मानना है कि इस तरह के एप्लीकेशन से उपभोक्ताओं का काफी समय बचेगा. छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए एप्लीकेशन को तैयार किया है.
बिजली विभाग के अधिकारियों का मानना है कि इस एप के उपयोग से उपभोक्ताओं को काफी समय की बचत होगी. साथ ही जल्द से जल्द जानकारी मिल सकेगी. एप्लीकेशन में शिकायत सुझाव करने की सुविधा भी उपलब्ध है. साथ ही उपभोक्ता एप्लीकेशन का उपयोग करके अपने मीटर को लाइव ट्रैक कर सकते हैं. एप्लीकेशन में आप वर्तमान रीडिंग और पिछले महीने की बकाया रीडिंग के साथ पिछली0 बिजली बिल भी देख सकते हैं.