ETV Bharat / state

रायगढ़: भ्रष्टाचार की सड़क में 30 लाख रुपये की बंदरबांट का आरोप

वन विभाग पर आरोप है कि, विभाग ने सड़क निर्माण में गुणवत्ता को दरकिनार कर सीपीटी गड्ढा और सड़क निर्माण का काम एक साथ करा दिया है.

खराब सड़क को दिखाते ग्रामीण
author img

By

Published : Apr 4, 2019, 4:57 PM IST

Updated : Apr 4, 2019, 5:25 PM IST

रायगढ़: जिले के धरमजयगढ़ में वन विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. वन विभाग पर आरोप है कि, विभाग ने सड़क निर्माण में गुणवत्ता को दरकिनार कर सीपीटी गड्ढा और सड़क निर्माण का काम एक साथ करा दिया है. जिसमें सड़क निर्माण के लिए जारी राशि का जमकर बंदरबांट किया गया है.

वीडियो

सीपीटी मिट्टी से बना दीसड़क

वन समिति के अध्यक्ष केंदा राम का आरोप है कि, सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है और अनियमितता बरती गई है. केंदा राम ने बताया कि, सड़क के लिए विभाग से 30 लाख रुपये स्वीकृत की गई थी. जिसमें सड़क बनाने के लिए मिट्टी, गिट्टी और मुरम का इस्तेमाल करना था, लेकिन वन विभाग ने सड़क निर्माण में सीपीटी के मिट्टी का उपयोग किया है. इसके अलावा विभाग ने सिर्फ एक लेयर गिट्टी डालकर कोरम पूरा कर दिया. जिसके नतीजे सामने आने लगे हैं.

पैदल चलना भी होगा मुश्किल
केंदा राम ने बताया कि, बारिश से पहले ही सड़क पर बिछीगिट्टी सतह पर उभरने लगीहै. आरोप है कि, सड़क के लिए 2 फीट गिट्टी डालना था, लेकिन जिम्मेदारों ने महज एक फीट ही गिट्टी बिछाईहै. जिसपर ग्रामीणों का कहना है कि, बारिश के दिनों में सड़क एक फीट गिट्टी को बर्दाश्त नहीं कर पायेगी और मिट्टी में धंस जाएगी. जिससे लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाएगा.

रायगढ़: जिले के धरमजयगढ़ में वन विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. वन विभाग पर आरोप है कि, विभाग ने सड़क निर्माण में गुणवत्ता को दरकिनार कर सीपीटी गड्ढा और सड़क निर्माण का काम एक साथ करा दिया है. जिसमें सड़क निर्माण के लिए जारी राशि का जमकर बंदरबांट किया गया है.

वीडियो

सीपीटी मिट्टी से बना दीसड़क

वन समिति के अध्यक्ष केंदा राम का आरोप है कि, सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है और अनियमितता बरती गई है. केंदा राम ने बताया कि, सड़क के लिए विभाग से 30 लाख रुपये स्वीकृत की गई थी. जिसमें सड़क बनाने के लिए मिट्टी, गिट्टी और मुरम का इस्तेमाल करना था, लेकिन वन विभाग ने सड़क निर्माण में सीपीटी के मिट्टी का उपयोग किया है. इसके अलावा विभाग ने सिर्फ एक लेयर गिट्टी डालकर कोरम पूरा कर दिया. जिसके नतीजे सामने आने लगे हैं.

पैदल चलना भी होगा मुश्किल
केंदा राम ने बताया कि, बारिश से पहले ही सड़क पर बिछीगिट्टी सतह पर उभरने लगीहै. आरोप है कि, सड़क के लिए 2 फीट गिट्टी डालना था, लेकिन जिम्मेदारों ने महज एक फीट ही गिट्टी बिछाईहै. जिसपर ग्रामीणों का कहना है कि, बारिश के दिनों में सड़क एक फीट गिट्टी को बर्दाश्त नहीं कर पायेगी और मिट्टी में धंस जाएगी. जिससे लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाएगा.

Intro:Body:

*शेख आलम धरमजयगढ़ जिला रायगढ़*


स्लग -   गुड़वत्ताविहीन मिट्टी सड़क ,


एंकर -  धरमजयगढ़ वन विभाग में भ्र्ष्टाचार का खेल जारी है.हाल ही में विभाग का एक कारनामा सामने आया है जिसमे सड़क की गुड़वत्ता को दर किनार कर सड़क निर्माण कार्य कराया गया है "एक पंत दो काज" के तर्ज में सी पी टी गड्ढा और सड़क दोनों काम एक साथ कर दिया गया.सीपीटी गड्ढे की मिटटी वहीँ सड़क में बिछा दिए ताकि सरकारी राशि का बंदरबाट हो सके.ये निर्माण कार्य विभाग के कैम्पा मद से स्वीकृत था जो 30 लाख रुपए की लागत से 2 किलोमीटर लंबी कच्ची सड़क गिट्टी,मिट्टी,मुरूम बनना था। लिहाजा सड़क बन भी गई लेकिन पूरी तरह गुड़वत्ताविहीन.करीब 30 लाख की लागत वाली सड़क भ्र्ष्टाचार की कहानी खुद बयाँ कर रही है इसमें जमकर धांधली हुई है.निर्माण कार्य ठेकेदारी से कराया गया. नतीजा सामने है सड़क भ्र्ष्टाचार की बलि चढ़ गया.किसी भी दृष्टिकोण से सड़क में गुड़वत्ता नज़र नहीं आ रही है ।


दर असल भ्रष्टाचार की ये इबारत धरमजयगढ़ रेंज के ओंगना से पोटिया पहुँच मार्ग में गिट्टी,मुरूम सड़क के रूप में रची गई है.वन विभाग से स्वीकृत 2 किलोमीटर लंबी 30 लाख रुपए की लागत से सड़क बनाई गई है। 

जानकारी के मुताबिक़ बता दें.सड़क में गिट्टी का उपयोग केवल एक लेयर डालकर कोरम पूरा कर दिया गया. वो भी ठीक ढंग से नहीं.नतीजन गिट्टी ऊपरी सतह में उभरकर निकलने लगी है, साथ ही सड़क की मोटाई में भी काफी कोताही बरती गई है 2 फिट की जगह 1 फिट काम हुआ है .सड़क में मुरूम का उपयोग भी एक पतली चादर की भांति हुआ है. कुलमिलाकर ठेकेदार सड़क की गुड़वत्ता को ताक में रखकर काम किया है जिसमे कहीं न कहीं विभाग कि मौन स्वीकृति रही है .संभवतः जनहित में बनाई गई पहुँच मार्ग भविष्य में पूरी तरह से अनुपयोगी साबित होगा.लोगों की माने तो लाखों की कच्ची सड़क पहली बारिश नहीं बर्दाश्त कर पायेगा और सड़क की मिटटी दब जायेगी, सड़क ढह जाएगा कुल मिलाकर यहाँ सरकारी राशि का जमकर बंदरबाट हुआ है । 


बाईट (1) स्थानीय निवासी केंदा राम ।

Conclusion:
Last Updated : Apr 4, 2019, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.