ETV Bharat / state

रायगढ़: हर वार्ड में होगी कोरोना टेस्टिंग, शिविर लगाकर लोगों के लिए जाएंगे सैंपल - raigarh corona sample

रायगढ़ में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग एक शिविर लगाकर लोगों के सैंपल लेकर कोरोना परीक्षण करेगा.

Corona testing will be done in every ward in raigarh
रायगढ़ कोरोना शिविर
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 12:56 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 2:34 PM IST

रायगढ़: जिले के सभी शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग शिविर लगाकर लोगों के सैंपल लेकर कोरोना परीक्षण करेगा. इसके लिए मंगलवार को पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम वार्डों में जाकर लोगों को चिन्हित करेगी और दूसरे दिन उन लोगों का सैंपल लिया जाएगा. इस शिविर में 60 साल से ज्यादा के लोगों पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा. जिन्हें लंबे समय से सर्दी-खांसी, अस्थमा, हाई/लो बीपी या डायबिटीज है, उन पर खास ध्यान दिया जाएगा.

हर वार्ड में होगी कोरोना टेस्टिंग

डॉक्टर्स का कहना है कि सबसे ज्यादा खतरा उन लोगों को है, जिनको पहले से कोई बीमारी है. लिहाजा ऐसे लोगों की प्राथमिकता से जांच होगी, उसके बाद दूसरे स्वस्थ लोगों की जांच होगी.

पढ़ें- राजनांदगांव: 51 कोरोना मरीजों को कोविड-19 अस्पताल से किया गया डिस्चार्ज


1 दिन में होगा 1500 लोगों का टेस्ट

जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस एन केसरी का कहना है कि रायगढ़ जिले में लॉकडाउन है. स्वास्थ्य विभाग इस लॉकडाउन के दौरान शहरी क्षेत्रों में जाकर हर वार्ड में शिविर लगाकर लोगों की सैंपलिंग करेगा. सैंपल लेने के एक दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम वार्ड में घर-घर जाकर ऐसे लोगों को चिन्हित करेगी, जो सर्दी, खांसी, अस्थमा, बीपी, हार्ट, किडनी संबंधित या फिर अन्य किसी बीमारी से पहले से ही जूझ रहे हैं. ऐसे लोगों की सूची तैयार कर के दूसरे दिन उनके वार्ड में सैंपल लिया जाएगा और और कोरोना परीक्षण किया जाएगा. फिलहाल रायगढ़ जिले में 1 दिन में 1500 तक कोरोना टेस्ट होगा, ताकि जल्द से जल्द जिले के सभी लोगों की जांच हो सके.

छत्तीसगढ़ में पैर पसार रहा कोरोना

फिलहाल छत्तीसगढ़ में कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है. मंगलवार को 808 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 16 हजार 833 हो गई है. एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हजार 828 है. मंगलवार को प्रदेश में 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना संक्रमण से 158 लोगों की मौत हो चुकी है.

रायगढ़: जिले के सभी शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग शिविर लगाकर लोगों के सैंपल लेकर कोरोना परीक्षण करेगा. इसके लिए मंगलवार को पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम वार्डों में जाकर लोगों को चिन्हित करेगी और दूसरे दिन उन लोगों का सैंपल लिया जाएगा. इस शिविर में 60 साल से ज्यादा के लोगों पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा. जिन्हें लंबे समय से सर्दी-खांसी, अस्थमा, हाई/लो बीपी या डायबिटीज है, उन पर खास ध्यान दिया जाएगा.

हर वार्ड में होगी कोरोना टेस्टिंग

डॉक्टर्स का कहना है कि सबसे ज्यादा खतरा उन लोगों को है, जिनको पहले से कोई बीमारी है. लिहाजा ऐसे लोगों की प्राथमिकता से जांच होगी, उसके बाद दूसरे स्वस्थ लोगों की जांच होगी.

पढ़ें- राजनांदगांव: 51 कोरोना मरीजों को कोविड-19 अस्पताल से किया गया डिस्चार्ज


1 दिन में होगा 1500 लोगों का टेस्ट

जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस एन केसरी का कहना है कि रायगढ़ जिले में लॉकडाउन है. स्वास्थ्य विभाग इस लॉकडाउन के दौरान शहरी क्षेत्रों में जाकर हर वार्ड में शिविर लगाकर लोगों की सैंपलिंग करेगा. सैंपल लेने के एक दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम वार्ड में घर-घर जाकर ऐसे लोगों को चिन्हित करेगी, जो सर्दी, खांसी, अस्थमा, बीपी, हार्ट, किडनी संबंधित या फिर अन्य किसी बीमारी से पहले से ही जूझ रहे हैं. ऐसे लोगों की सूची तैयार कर के दूसरे दिन उनके वार्ड में सैंपल लिया जाएगा और और कोरोना परीक्षण किया जाएगा. फिलहाल रायगढ़ जिले में 1 दिन में 1500 तक कोरोना टेस्ट होगा, ताकि जल्द से जल्द जिले के सभी लोगों की जांच हो सके.

छत्तीसगढ़ में पैर पसार रहा कोरोना

फिलहाल छत्तीसगढ़ में कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है. मंगलवार को 808 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 16 हजार 833 हो गई है. एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हजार 828 है. मंगलवार को प्रदेश में 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना संक्रमण से 158 लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Aug 19, 2020, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.