रायगढ़: घरघोड़ा में NHM के संविदा कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर बुधवार को बैहामुड़ा गौठान जाकर अनोखा प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने सांकेतिक रूप से गोबर बेचा और गौठान में साफ-सफाई की. इसके साथ ही गौठान में फलदार वृक्षों का रोपण भी किया. कर्मचारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से अनूठा प्रदर्शन करते हुए गांधीगीरी की झलक दिखाई.
सीएमएचओ को सौंपा इस्तीफा
बता दें कि रायगढ़ में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सीएमओ (CMHO) को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. स्वास्थ्य कर्माचारियों का कहना है कि कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था. लेकिन सरकार ने अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की है. इसके बाद भी कोरोना के इस संकट काल में स्वास्थ्यकर्मी 12 घंटे लगातार अपनी ड्यूटी कर रहे हैं.
सूरजपुर: संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने CMHO को दिया सामूहिक इस्तीफा
हड़ताल करने को मजबूर कर्मचारी
स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि संकट काल में ड्यूटी करने के बाद भी स्वास्थ्यकर्मियों को सरकार से किसी भी तरह की मदद नहीं मिल रही है. जिसे लेकर कर्मचारियों में असंतोष है. इस कारण मजबूरन उन्हें हड़ताल पर जाना पड़ रहा है. कर्मचारियों का कहना है कि वे अपने काम के प्रति प्रतिबद्ध हैं. उनकी बस इतनी सी मांग है कि सरकार उन्हें जल्द नियमितीकरण की सौगात दें.
स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ रहा असर
संविदा कर्मचारियों की हड़ताल से प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. आम जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से ग्रामीण इलाकों की स्वास्थ्य सेवाओं का भी बुरा हाल हो गया है. साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालन भी सुचारू रूप से नहीं हो रहा है. बता दें कि ग्रामीण इलाकों में एनएचएम कर्मचारी ही वो कड़ी होते हैं जो लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराते हैं. साथ ही ग्रामीण इलाकों में डिलीवरी कराने का काम भी इनके जिम्मे होता है.