ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक प्रकाश नायक के बेटे रितिक नायक पर गुंडागर्दी का आरोप, गिरफ्तारी नहीं होने पर लोगों में गुस्सा - Hrithik Nayak accused of hooliganism

रायगढ़ में कांग्रेस विधायक प्रकाश नायक के बेटे रितिक नायक पर पुलिसकर्मी और ट्रक ड्राइवर से मारपीट का आरोप लगा है. इस केस में अब तक रितिक की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. जिससे लोगों में काफी नाराजगी है.

MLA son arrested case
विधायक के बेटे की गिरफ्तारी का मामला
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 5:26 PM IST

रायगढ़: बीते शुक्रवार की रात ड्राइवर और आरक्षक से मारपीट के मामले में रायगढ़ पुलिस ने बीते दिन एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में विधायक प्रकाश नायक के बेटे रितिक नायक की मुख्य भूमिका थी. विधायक के बेटे की गिरफ्तारी न होने से आम जनमानस में खासा नाराजगी है. आज रायगढ़ के बिलासपुर यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष शशांक पांडे ने एएसपी लखन पटले रायगढ़ को ज्ञापन सौंपकर रितिक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

विधायक प्रकाश नायक के बेटे रितिक नायक पर गंभीर आरोप

ये है पूरा मामला: दरअसल, शुक्रवार देर रात विधायक के बेटे रितिक नायक और उनके साथियों ने पहले ट्रक ड्राइवर को पीटा फिर थाने में घुसकर एक पुलिसकर्मी की भी पिटाई कर (Raigarh MLA son assaulted truck driver and policeman) दी. जिसके बाद सिटी कोतवाली थाने में एफआईआर तो दर्ज हुई, लेकिन अब तक मामले में विधायक के बेटे पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. विधायक बेटे की गिरफ्तारी न होने से लोगों में गुस्सा साफ तौर पर देखा जा रहा है. साथ ही रायगढ़ पुलिस की भी जमकर किरकिरी हो रही है. क्योंकि एफआईआर दर्ज हुए 48 घंटे बीत गए हैं लेकिन गिरफ्तारी न होना अपने आप में एक बड़ा सवाल है.

कार्रवाई के नाम पर पुलिस कर रही खानापूर्ति: मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लग रहा है. बताया जा रहा है कि, इस मामले में पुलिस महज खानापूर्ति कर रही है. विधायक बेटे के एक साथी को कल देर रात गिरफ्तार किया गया है. आज बिलासपुर यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष शशांक पांडे के नेतृत्व में लगभग एक दर्जन युवाओं ने रायगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है और विधायक के बेटे और उनके साथियों को जल्द-से-जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. साथ ही पुलिस ने जो धाराएं लगाई है, उसपर आपत्ति जताई गई है.

यह भी पढ़ें: रायगढ़ विधायक पुत्र की दबंगई! ट्रक डाइवर और आरक्षक से मारपीट, एक आरोपी गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि जिस पुलिसकर्मी के साथ विधायक के बेटे ने मारपीट की है, वह आदिवासी है. ऐसे में पुलिस ने धारा में एससी-एसटी की धारा नहीं लगाई है. ऐसे में आज ज्ञापन सौंप कर जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई है. साथ ही युवाओं के द्वारा पुलिस को एक विटामिन का सीरप भेंट कर कहा गया है, कि पुलिस सुस्त पड़ी हुई है. पुलिस खुद सुरक्षित नहीं है. पुलिस को विटामिन सीरप की जरूरत है, जिससे वे चुस्त हो सके और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी हो सके.

रायगढ़: बीते शुक्रवार की रात ड्राइवर और आरक्षक से मारपीट के मामले में रायगढ़ पुलिस ने बीते दिन एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में विधायक प्रकाश नायक के बेटे रितिक नायक की मुख्य भूमिका थी. विधायक के बेटे की गिरफ्तारी न होने से आम जनमानस में खासा नाराजगी है. आज रायगढ़ के बिलासपुर यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष शशांक पांडे ने एएसपी लखन पटले रायगढ़ को ज्ञापन सौंपकर रितिक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

विधायक प्रकाश नायक के बेटे रितिक नायक पर गंभीर आरोप

ये है पूरा मामला: दरअसल, शुक्रवार देर रात विधायक के बेटे रितिक नायक और उनके साथियों ने पहले ट्रक ड्राइवर को पीटा फिर थाने में घुसकर एक पुलिसकर्मी की भी पिटाई कर (Raigarh MLA son assaulted truck driver and policeman) दी. जिसके बाद सिटी कोतवाली थाने में एफआईआर तो दर्ज हुई, लेकिन अब तक मामले में विधायक के बेटे पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. विधायक बेटे की गिरफ्तारी न होने से लोगों में गुस्सा साफ तौर पर देखा जा रहा है. साथ ही रायगढ़ पुलिस की भी जमकर किरकिरी हो रही है. क्योंकि एफआईआर दर्ज हुए 48 घंटे बीत गए हैं लेकिन गिरफ्तारी न होना अपने आप में एक बड़ा सवाल है.

कार्रवाई के नाम पर पुलिस कर रही खानापूर्ति: मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लग रहा है. बताया जा रहा है कि, इस मामले में पुलिस महज खानापूर्ति कर रही है. विधायक बेटे के एक साथी को कल देर रात गिरफ्तार किया गया है. आज बिलासपुर यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष शशांक पांडे के नेतृत्व में लगभग एक दर्जन युवाओं ने रायगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है और विधायक के बेटे और उनके साथियों को जल्द-से-जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. साथ ही पुलिस ने जो धाराएं लगाई है, उसपर आपत्ति जताई गई है.

यह भी पढ़ें: रायगढ़ विधायक पुत्र की दबंगई! ट्रक डाइवर और आरक्षक से मारपीट, एक आरोपी गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि जिस पुलिसकर्मी के साथ विधायक के बेटे ने मारपीट की है, वह आदिवासी है. ऐसे में पुलिस ने धारा में एससी-एसटी की धारा नहीं लगाई है. ऐसे में आज ज्ञापन सौंप कर जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई है. साथ ही युवाओं के द्वारा पुलिस को एक विटामिन का सीरप भेंट कर कहा गया है, कि पुलिस सुस्त पड़ी हुई है. पुलिस खुद सुरक्षित नहीं है. पुलिस को विटामिन सीरप की जरूरत है, जिससे वे चुस्त हो सके और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.