रायगढ़: जिले में प्रवासी मजदूरों के आने के साथ ही कोरोना के संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तक 13 प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनका इलाज कोरोना अस्पताल में किया जा रहा है.
नव पदस्थ रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह ने कहा कि कोरोना के लक्षण को कोई भी ना छुपाए. यदि सामान्य सर्दी-जुकाम से कुछ अलग लगे, तो इसकी जांच अवश्य कराएं. साथ ही अपनी यात्रा के संबंध में भी सही जानकारी दें. संक्रमण को छुपाने से यह सब के लिए परेशानी का कारण बनेगा, क्योंकि इलाज कराना आवश्यक है और जब तक मरीज की स्थिति गंभीर होगी तब तक उससे हजारों लोग संक्रमित हो चुके होंगे.
पढ़ें- अजीत जोगी के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक, शनिवार को गौरेला में अंतिम संस्कार
जिले में लगभग 7 हजार प्रवासी मजदूर घर वापसी कर चुके हैं. सभी को उनके गांव के शासकीय भवनों में क्वॉरेंटाइन करके रखा गया है. जबकि अभी और हजारों मजदूर का आना बाकी हैं. ऐसे में प्रशासन के सामने एक बड़ी चुनौती है कि, लोगों को सुरक्षित रखें और ज्यादा से ज्यादा संक्रमण से बचाव कर इलाज कर सकें. प्रवासी मजदूरों के आने और उनकी व्यवस्था को लेकर रायगढ़ कलेक्टर का कहना है कि कोई भी अपने अंदर दिख रहे सामान्य सर्दी जुकाम के लक्षण को ना छुपाए और स्वास्थ विभाग को सूचित कर बेहतर इलाज कराएं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों का संक्रमण का खतरा नहीं रहेगा.
छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत
छत्तीसगढ़ में कोरोना से जिसकी मौत हुई है, वह मरीज रायपुर के बिरगांव का रहने वाला था और उरला फैक्ट्री में काम करता था. मृतक की उम्र 35 साल थी. रायपुर सीएमएचओ ने इसकी पुष्टि की है.
पढ़ें- पीएम मोदी व गृहमंत्री शाह की बैठक, दो हफ्ते और बढ़ सकता है लॉकडाउन
5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
छत्तीसगढ़ में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. बिलासपुर से 2, जगदलपुर, महासमुंद और दुर्ग से 1-1, बीती रात मुंगेली जिले से 1 कोरोना मरीज की पहचान की गई थी. राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 315 हो गई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 398 हो गई है. जिसमें कुल एक्टिव केस 315 हैं. सबसे ज्यादा मरीज मुंगेली जिले से हैं. यहां से 81 मरीज हैं. दूसरे नंबर पर बिलासपुर है. यहां से 46 मरीज हैं. वहीं तीसरे स्थान पर राजनांदगांव है. यहां से 34 एक्टिव केस हैं. वही प्रदेश में अब तक 83 मरीज ठीक हो चुके हैं.
बता दें कि सबसे ज्यादा प्रभावित मुंगेली जिला है. राहत की बात ये है कि नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और कोंडागांव में एक भी संक्रमित मरीज नहीं है.