रायगढ़: सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार शाम 7 बजे के बाद 35वें चक्रधर समारोह का शुभारंभ किया. रामलीला मैदान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. 2 से 11 सितंबर (10 दिनों) तक चलने वाले इस समारोह में देश के ख्यातीनाम कलाकार अपनी मोहक संगीत और रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे.
समारोह के पहले दिन रायगढ़ के वेदमणिसिंह ठाकुर ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी. इसी तरह महुआ शंकर कथक और मुम्बई के मनहर उधास गजल की प्रस्तुति देंगे.
ये रहे मौजूद
समारोह में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. सीएम बघेल रात 8:45 बजे रायपुर लौट जाएंगे.