रायगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान रायगढ़ जिले के लैलूंगा विधानसभा के ग्राम राजपुर पहुंचे. उन्होंने जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और माता सुभद्रा की विधिवत पूजा अर्चना किया. इसके बाद प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की.
मुख्यमंत्री बघेल को किया सम्मानित: मुख्यमंत्री बघेल मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह में भी शामिल हुए. व्यासपीठ पर बैठे कथावाचक पंडित तारेंन्द्र कृष्ण महाराज ने मुख्यमंत्री बघेल का शाल और श्रीफल से सम्मान किया. इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, विधायक श्री चक्रधर सिंह सिदार भी उपस्थित रहे.
लैलूंगा के राजपुर में सीएम भूपेश का स्वागत: लैलूंगा के राजपुर में ग्रामीणों ने घर के सामने रंगोली और आरती रखकर आत्मीयता से उनका अभिवादन किया. वहीं मुख्यमंत्री ने भी कुछ महिलाओं से रुक कर उनका हालचाल पूछा. मुख्यमंत्री का सोंढ़ी (बेहरा) समाज की महिलाओं ने लड्डू से तौलकर अभिवादन किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सोंढ़ी (बेहरा) समाज की महिलाओं ने रायगढ़ में समाजिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की राशि और 75 सौ वर्गफुट जमीन स्वीकृत करने पर लड्डुओं से तौलकर आभार व्यक्त किया.
यह भी पढ़ें: रायगढ़ में सीएम भूपेश का भेंट मुलाकात कार्यक्रम, ग्रामीणों को मिली करोड़ों की सौगात
अब तक 28 विधानसभाओं में लग चुकी भेंट मुलाकात कार्यक्रम: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात कार्यक्रम इस साल 4 मई से शुरू हुआ था. विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले तक मुख्यमंत्री 15 जिलों के 27 विधानसभा क्षेत्रों में अपनी चौपाल लगा चुके थे. इसमें बस्तर संभाग के 12 और सरगुजा संभाग की 14 विधानसभा क्षेत्र के अलावा बिलासपुर संभाग के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की मरवाही विधानसभा का दौरा पूरा हो चुका है. बरसात की वजह से आयोजन को स्थगित किया गया था. बाद में एक सितम्बर को मुख्यमंत्री रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे. अब रायगढ़ के बचे हुए तीन विधानसभा क्षेत्रों का दौरा होगा.