रायगढ़: जिले में होमगार्ड और नगर सैनिक के सैकड़ों कर्मचारियों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. नगर सैनिकों का कहना है कि 'वेतन विसंगतियों को लेकर नेता, मंत्री और सभी अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी उनसे कम मानदेय पर काम कराया जा रहा है. इसकी सूचना देने और समस्या से अवगत कराने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है'.
कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के दौरान महिलाएं अपने छोटे बच्चे को भी साथ लेकर आई थीं. होमगार्ड और कर्मचारियों का कहना है कि 'स्थानीय विधायक मंत्री को कई बार सूचना देने के बाद भी उनके पक्ष में कोई भी कदम नहीं उठाया गया. उनको आरक्षक स्तर के काम कराए जाते हैं लेकिन मानदेय उनके बराबर नहीं दिया जाता'.