रायगढ़ : 2 सप्ताह पूर्व सड़क हादसे में हुई मौत मामले में चक्रधरनगर पुलिस ने डीएसपी कुंजराम चौहान को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही डीएसपी के वाहन क्रमांक CG 03 5266 को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. हालांकि आरोपी अधिकारी को चंद घंटे में ही जमानत मिल गई. यह वाकया शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
20 नवंबर को हुई थी घटना
दरअसल बीते 20 नवंबर को शहर के चक्रधरनगर क्षेत्र के बोइरदादर स्टेडियम के पास गद्दी चौक के रहने वाले 12 वर्षीय बालक (12 year old child died in an accident in Raigad) लव्य मोदी की मौत हो गई थी. वह बैडमिंटन खेलने के लिए साइकिल से स्टेडियम जा रहा था. इसी दौरान एक कार सवार कार के पहिये में हवा भरा रहा था. उसने गलत साइड से कार का दरवाजा खोल दिया तभी वहां से गुजर रहा लव्य कार के दरवाजे से टकराकर सड़क पर गिर गया. इसी दौरान वहां से गुजर रहे तेज रफ्तार सूमो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई थी.
मृत बालक के परिजनों ने पुलिस को उपलब्ध कराया सीसीटीवी फुटेज
मामले में दो लापरवाह वाहन चालकों पर केस दर्ज कर एक वाहन चालक और वाहन को पुलिस ने कोरबा से तत्काल जब्त कर लिया था. जबकि दूसरा वाहन चालक मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गया था. पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी. इसी दौरान मृत बालक के परिजनों ने घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराया. वाहन और उसे चला रहे व्यक्ति की जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी की पहचान 6वीं बटालियन के डीएसपी कुंजराम चौहान के रूप में की. साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएसपी कुंजराम चौहान (Armed Forces Assistant Commandant Kunjram Chauhan) को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त उनका सरकारी वाहन भी जब्त कर लिया. जबकि कुछ ही देर बाद डीएसपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया. इस बाबत रायगढ़ एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.