रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का उद्घाटन आज है. 23 से 25 नवम्बर तक रायगढ़ स्टेडियम में आयोजन होगा. मुख्य अतिथि धरमजयगढ़ लालजीत सिंह राठिया होंगे. कार्यक्रम में रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक अध्यक्षता करेंगे. लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार, जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, महापौर श्रीमती जानकी काटजू, सभापति नगर निगम जयंत ठेठवार एवं सब्यसाची बन्दोपाध्याय कार्यपालन निर्देशक जेएसपी विशिष्ट अतिथि होंगे.
यह भी पढ़ें: बचपन का प्यार फेम सहदेव बड़े परदे पर आएंगे नजर, जाने मेरी जानेमन गाने से हुए थे फेमस
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला स्तरीय छत्तीसगढ़ियां ओलम्पिक का आयोजन किया जा रहा है. जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022 का उदघाटन समारोह सुबह 10 बजे से होगा. इसमें रस्साकसी, पिट्टूल, संकली, गिल्ली डंडा, बांटी, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खोखो, भौंरा, बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, लंबी कूद और 100 मीटर दौड़ को शामिल किया गया है, जिसमें 18 वर्ष से कम बालक बालिका, 18 वर्ष से 40 वर्ष महिला, पुरूष और 40 वर्ष से अधिक महिला पुरूष भाग लेंगे.