रायगढ़: छत्तीसगढ़ में एक ओर जहां कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने के साथ ही उन्हें सुरक्षा किट बांटी जा रही है. ताकि कोरोना से खुद के साथ-साथ दूसरों को बचा सकें. वहीं दूसरी ओर रायगढ़ में आर्थिक व्यवस्था को सतत बनाए रखने में अहम किरदार निभाने वाले बैंक कर्मी बिना सुरक्षा के काम करने को मजबूर हैं. छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक के कर्मचारी भगवान भरोसे काम कर रहे हैं.
बैंक पहुंचे ग्राहकों ने बताया कि कोरोना के मद्देनजर हाथों को सैनिटाइज कराया जा रहा है, लेकिन बैंक में किसी तरह की थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में कोरोना का खतरा बढ़ गया है, लेकिन काम होने की वजह से बैंक तक आना ही पड़ता है.
बैंक कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं
अपेक्स बैंक के मुख्य अधीक्षक ने बताया कि सरकार ने बैंक कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं की है. बैंककर्मियों को बीमा पॉलिसी के साथ ही कोरोना सुरक्षा किट भी नहीं दी गई. ऐसे में उनको कोरोना संक्रमण का खतरा हर पल बना रहता है. बैंक कर्मचारियों ने बताया कि शासन की तरफ से बैंक कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई है. बैंक कर्मियों ने बताया कि वो ग्राहकों से कागज लेकर काम कर रहे हैं. ऐसे में कागजों की आदान-प्रदान में कोरोना का खतरा है, लेकिन सुरक्षा के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं है.
बैंककर्मियों के लिए खतरा बना फर्ज
बहरहाल, रायगढ़ में बेकाबू होता कोरोना, सरकार की अनदेखी और कोरोना काल में फर्ज...बैंककर्मियों के लिए खतरा बना हुआ है. हर पल जान जोखिम में डालकर सेवा देने को मजबूर हैं.