ETV Bharat / state

cheating in raigarh tet exam : टेट परीक्षा में नकल का मामला, दोषियों के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई - Vyapam team reached for investigation

cheating in raigarh tet exam छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित 18 सितंबर 2022 को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का आयोजन दो पालियों में किया गया था. प्रथम पाली में 105 केंद्र तथा द्वितीय पाली में 95 केंद्र छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा बनाया गया था. जिसमें एक परीक्षा केंद्र उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के गृहग्राम नंदेली में भी था. जहां परीक्षार्थी धनंजय कुमार चौहान ने नंदेली के सेंटर में नकल कराने की बात को लेकर, जिला प्रशासन और व्यापम को शिकायत की थी. जिस पर जिला प्रशासन ने तुरंत ही एक्शन मोड पर आते हुए 3 सदस्य टीम बनाकर जांच का निर्देश दिया था.

टेट परीक्षा में नकल का मामला, दोषियों के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई
टेट परीक्षा में नकल का मामला, दोषियों के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 5:17 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 6:48 PM IST

रायगढ़ : नकल की शिकायत के बाद 21 सितंबर 2022 को परीक्षा केंद्र स्थल नंदेली पहुंचकर संबंधितों से पूछताछ की और परीक्षा के केंद्र अध्यक्ष ड्यूटी में शामिल शिक्षकों को तलब किया गया (cheating in raigarh tet exam) था. छत्तीसगढ़ शासन से केंद्राध्यक्ष और शिक्षकों पर कार्यवाही के लिए लेटर जारी किया है.व्यापम के कंट्रोलर भी जांच के लिए रायगढ़ आए थे. कंट्रोलर और जिला प्रशासन के जांच की दिशा में जमीन आसमान का फर्क दिख रहा (Vyapam team reached for investigation) है.

टेट परीक्षा में नकल का मामला, दोषियों के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई

क्या था मामला : परीक्षार्थी धनंजय चौहान ने परीक्षा केंद्र नंदेली में परीक्षा केंद्राध्यक्ष और डयूटी रत शिक्षकों पर परीक्षा में नकल कराए जाने के गंभीर आरोप लगाए थे. शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत कलेक्टर रायगढ़ और जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ से भी की थी. गृहग्राम नंदेली के परीक्षा केंद्र में नकल कराए जाने की शिकायत के संज्ञान में आते ही उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत जांच के सख्त निर्देश दिए थे. जिस पर डीईओ ने 21 सितंबर परीक्षा केंद्र स्थल नंदेली पहुंच कर प्रकरण की गंभीरता से जांच प्रारंभ की थी. नकल कराए जाने की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी ने अपनी जांच पूरी कर, जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अनुशंसा करते हुए अपनी जांच रिपोर्ट कलेक्टर रायगढ़ को सौंपी थी. जांच में दोषी पाए गए संबंधितों पर कलेक्टर रायगढ़ के अनुमोदन पश्चात कड़ी कार्यवाही की गई है.

किसके खिलाफ हुई कार्रवाई : नंदेली परीक्षा सेंटर के ऑब्ज़र्वर उत्तरा कुमार सिदार के खिलाफ कलेक्टर जिला रायगढ़ के द्वारा आयुक्त, उच्च शिक्षा विभाग इंद्रावती भवन अटल नगर नवा रायपुर को संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु पत्र जारी किया गया है. जांच में ऑब्जर्वर उत्तरा कुमार सिदार को नकल प्रकरण, प्रोफार्मा-03 में तैयार किए जाने के बावजूद भी, व्यापम छत्तीसगढ़ रायपुर को जानकारी नहीं भेजने संबंधी कृत्य में संलिप्त होना पाया गया है. मदन कुमार पटेल प्रभारी प्राचार्य/केंद्राध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाई करते हुए कलेक्टर जिला रायगढ़ के द्वारा संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय नवा रायपुर को संबंधित की एक वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने हेतु पत्र जारी किया गया है. मदन कुमार पटेल (केंद्राध्यक्ष) के द्वारा नकल प्रकरण बनाने एवं परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक बदलने की जानकारी उच्चाधिकारियों को नहीं दी गई और ना ही नकल प्रकरण जो प्रोफॉर्मा-3 में तैयार की गई थी उसे पंजीबद्ध कर व्यापम छत्तीसगढ़ रायपुर को भेजा गया. केंद्राध्यक्ष मदन कुमार पटेल द्वारा तथ्य को छिपाते हुए नकल प्रकरण को दबाए जाने की पुष्टि होना पाया गया है. वहीं पर्यवेक्षक सुनीता एक्का के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कलेक्टर जिला रायगढ़ के द्वारा संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय नवा रायपुर को संबंधित को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने हेतु पत्र जारी किया गया है. पर्यवेक्षक सुनीता एक्का ने परीक्षा के दौरान बार-बार परीक्षार्थी भुनेश्वर चौधरी एवं प्रियंका पटेल, संदिग्ध परीक्षार्थियों से बात करना, सामग्री का आदान प्रदान करना जो कि पर्यवेक्षक के कर्तव्य के विपरीत होने जैसे कृत्य की पुष्टि होना पाया गया. इनके द्वारा नकल प्रकरण प्रोफार्मा-3 में हस्ताक्षर किए जाने के पश्चात भी बयान में जानकारी छिपाए जाने के कृत्य की पुष्टि हुई है.

आपको बता दें कि टेट परीक्षा 2022 में नंदेली सेंटर में नकल कराए जाने संबंधी शिकायत की जांच आरपी आदित्य जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़, डी अग्रवाल सहायक संचालक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ एवं एसके कर्ण नोडल अधिकारी छात्रवृत्ति के द्वारा की जा रही थी.जिसके अंतर्गत दिनांक 21 सितंबर 2022 को स्थल परीक्षण करते हुए टेट परीक्षा से संबंधित दस्तावेज संग्रहित करते हुए परीक्षा केंद्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक शिकायतकर्ता के लिखित बयान लिए गए थे.
छत्तीसगढ़ व्यवसायिक मंडल के द्वारा 18 सितंबर को टेट की परीक्षा ली गई थी. जिसमें ग्राम नंदेली सेंटर में नकल कराने की शिकायत को लेकर परीक्षार्थी धनंजय चौहान ने कलेक्टर और व्यापमं से की थी. चूंकि ग्राम नंदेली उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का गृहग्राम होने के कारण व्यापम और जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की कोताही बरतना नहीं चाहती. इसलिए आज व्यापम के सुधीर उपरित कंट्रोलर के साथ 4 सदस्य टीम ने रायगढ़ के सर्किट हाउस कमरा नंबर 2 में परीक्षार्थी और परीक्षा केंद्र में ड्यूटी कर रहे शिक्षकों से पूछताछ की. कंट्रोलर ने कहा कि ''जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा.उन पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की बात कही है.''

रायगढ़ : नकल की शिकायत के बाद 21 सितंबर 2022 को परीक्षा केंद्र स्थल नंदेली पहुंचकर संबंधितों से पूछताछ की और परीक्षा के केंद्र अध्यक्ष ड्यूटी में शामिल शिक्षकों को तलब किया गया (cheating in raigarh tet exam) था. छत्तीसगढ़ शासन से केंद्राध्यक्ष और शिक्षकों पर कार्यवाही के लिए लेटर जारी किया है.व्यापम के कंट्रोलर भी जांच के लिए रायगढ़ आए थे. कंट्रोलर और जिला प्रशासन के जांच की दिशा में जमीन आसमान का फर्क दिख रहा (Vyapam team reached for investigation) है.

टेट परीक्षा में नकल का मामला, दोषियों के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई

क्या था मामला : परीक्षार्थी धनंजय चौहान ने परीक्षा केंद्र नंदेली में परीक्षा केंद्राध्यक्ष और डयूटी रत शिक्षकों पर परीक्षा में नकल कराए जाने के गंभीर आरोप लगाए थे. शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत कलेक्टर रायगढ़ और जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ से भी की थी. गृहग्राम नंदेली के परीक्षा केंद्र में नकल कराए जाने की शिकायत के संज्ञान में आते ही उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत जांच के सख्त निर्देश दिए थे. जिस पर डीईओ ने 21 सितंबर परीक्षा केंद्र स्थल नंदेली पहुंच कर प्रकरण की गंभीरता से जांच प्रारंभ की थी. नकल कराए जाने की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी ने अपनी जांच पूरी कर, जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अनुशंसा करते हुए अपनी जांच रिपोर्ट कलेक्टर रायगढ़ को सौंपी थी. जांच में दोषी पाए गए संबंधितों पर कलेक्टर रायगढ़ के अनुमोदन पश्चात कड़ी कार्यवाही की गई है.

किसके खिलाफ हुई कार्रवाई : नंदेली परीक्षा सेंटर के ऑब्ज़र्वर उत्तरा कुमार सिदार के खिलाफ कलेक्टर जिला रायगढ़ के द्वारा आयुक्त, उच्च शिक्षा विभाग इंद्रावती भवन अटल नगर नवा रायपुर को संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु पत्र जारी किया गया है. जांच में ऑब्जर्वर उत्तरा कुमार सिदार को नकल प्रकरण, प्रोफार्मा-03 में तैयार किए जाने के बावजूद भी, व्यापम छत्तीसगढ़ रायपुर को जानकारी नहीं भेजने संबंधी कृत्य में संलिप्त होना पाया गया है. मदन कुमार पटेल प्रभारी प्राचार्य/केंद्राध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाई करते हुए कलेक्टर जिला रायगढ़ के द्वारा संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय नवा रायपुर को संबंधित की एक वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने हेतु पत्र जारी किया गया है. मदन कुमार पटेल (केंद्राध्यक्ष) के द्वारा नकल प्रकरण बनाने एवं परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक बदलने की जानकारी उच्चाधिकारियों को नहीं दी गई और ना ही नकल प्रकरण जो प्रोफॉर्मा-3 में तैयार की गई थी उसे पंजीबद्ध कर व्यापम छत्तीसगढ़ रायपुर को भेजा गया. केंद्राध्यक्ष मदन कुमार पटेल द्वारा तथ्य को छिपाते हुए नकल प्रकरण को दबाए जाने की पुष्टि होना पाया गया है. वहीं पर्यवेक्षक सुनीता एक्का के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कलेक्टर जिला रायगढ़ के द्वारा संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय नवा रायपुर को संबंधित को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने हेतु पत्र जारी किया गया है. पर्यवेक्षक सुनीता एक्का ने परीक्षा के दौरान बार-बार परीक्षार्थी भुनेश्वर चौधरी एवं प्रियंका पटेल, संदिग्ध परीक्षार्थियों से बात करना, सामग्री का आदान प्रदान करना जो कि पर्यवेक्षक के कर्तव्य के विपरीत होने जैसे कृत्य की पुष्टि होना पाया गया. इनके द्वारा नकल प्रकरण प्रोफार्मा-3 में हस्ताक्षर किए जाने के पश्चात भी बयान में जानकारी छिपाए जाने के कृत्य की पुष्टि हुई है.

आपको बता दें कि टेट परीक्षा 2022 में नंदेली सेंटर में नकल कराए जाने संबंधी शिकायत की जांच आरपी आदित्य जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़, डी अग्रवाल सहायक संचालक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ एवं एसके कर्ण नोडल अधिकारी छात्रवृत्ति के द्वारा की जा रही थी.जिसके अंतर्गत दिनांक 21 सितंबर 2022 को स्थल परीक्षण करते हुए टेट परीक्षा से संबंधित दस्तावेज संग्रहित करते हुए परीक्षा केंद्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक शिकायतकर्ता के लिखित बयान लिए गए थे.
छत्तीसगढ़ व्यवसायिक मंडल के द्वारा 18 सितंबर को टेट की परीक्षा ली गई थी. जिसमें ग्राम नंदेली सेंटर में नकल कराने की शिकायत को लेकर परीक्षार्थी धनंजय चौहान ने कलेक्टर और व्यापमं से की थी. चूंकि ग्राम नंदेली उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का गृहग्राम होने के कारण व्यापम और जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की कोताही बरतना नहीं चाहती. इसलिए आज व्यापम के सुधीर उपरित कंट्रोलर के साथ 4 सदस्य टीम ने रायगढ़ के सर्किट हाउस कमरा नंबर 2 में परीक्षार्थी और परीक्षा केंद्र में ड्यूटी कर रहे शिक्षकों से पूछताछ की. कंट्रोलर ने कहा कि ''जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा.उन पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की बात कही है.''

Last Updated : Oct 3, 2022, 6:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.