रायगढ़: जिले के निजी और सरकारी अस्पतालों में जल्द ही CCTV कैमरे लगाए जाएंगे. बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन के नए आदेश के तहत सभी अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं. कैमरे लगवाने के लिए जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
मामले को लेकर जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शासन के आदेश के अनुसार अब सभी निजी और शासकीय अस्पतालों में CCTV कैमरे लगाना अनिवार्य किया गया है. माना जा रहा है कि महिला सुरक्षा और कार्यों की पारदर्शिता को देखते हुए राज्य सरकार ने फैसला लिया है.
CCTV कैमरा लगाना अनिवार्य
महिला आयोग की ओर से कुछ शिकायतें सामने आई थी. जिसमें अस्पतालों में महिलाओं के साथ घटनाओं का जिक्र था. अधिकारी ने बताया कि 15 दिन के भीतर जिले के सभी निजी और शासकीय अस्पतालों में कैमरों को लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है. जिन निजी और सरकारी अस्पतालों के बाहर सीसीटीवी लगे हैं वहां वार्ड के भीतर भी उपयुक्त जगह पर कैमरे लगवाने होंगे.