ETV Bharat / state

रायगढ़ में भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज, छेड़खानी का आरोप - रायगढ़ में भाजपा जिला अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज

रायगढ़ जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के खिलाफ छेड़खानी के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने युवती की शिकायत पर केस की जांच शुरू कर दी है.

Case registered againt Umesh Agarwal in raigarh
बीजेपी जिला अध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 5:24 PM IST

रायगढ़: एक महिला ने बीजेपी जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. रायगढ़ कोतवाली में महिला ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत के तीन दिन बात कोतवाली पुलिस ने नेता के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत केस दर्ज किया है. वहीं, जिला भाजपा अध्यक्ष पिछले 2 दिनों से रायगढ़ के प्राइवेट नर्सिंग होम के आईसीयू में एडमिट है.

क्या था मामला: पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि, पार्टी के लिए काम करने के दौरान नेताओं से अच्छा परिचय हो गया था. कुछ माह पूर्व पिता के निधन के बाद घर की माली हालत खराब हो गई. युवती ने इस बारे में जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल को बताया और काम दिलवाने की बात कही. युवती का आरोप है कि उमेश ने उसे अकेले पार्टी कार्यालय आने को कहा. 2 जून 2021 की सुबह 11 बजे महिला भाजपा कार्यालय पहुंची.उमेश अग्रवाल ने अपने कक्ष में महिला के हाथ में 5 हजार रुपये नगद दिए और कई आपत्तिजनक बातें कहीं. युवती का आरोप है कि भाजपा नेता जबरन उसके हाथों को पकड़कर शरीर को सहलाने लगे. इस हरकत से वो डर गई और पैसे फेंक कर भाग गई.

यह भी पढ़ें: बघेल सरकार के छत्तीसगढ़ मॉडल का कमाल !, रोजगार देने में प्रदेश अव्वल

पीड़िता ने बताई आपबीती: युवती ने अपनी आपबीती संगठन के कुछ और सदस्यों को बताई. उन्होंने कहा कि उमेश अग्रवाल पैसे वाला है. इसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आओगी तो कुछ नहीं होगा. पीड़िता को इनकी बात सुनकर बहुत ही आश्चर्य हुआ. कुछ दिनों से जिला भाजपा अध्यक्ष फेसबुक और व्हाट्सएप में पीड़िता के खिलाफ कुछ ना कुछ बोल रहे थे. जिससे पीड़ित महिला ने ठान लिया कि इन्हें इनकी करतूत की सजा जरूर दिला कर रहेंगी.

उसके बाद पीड़िता ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद मामले की छानबीन शुरू हो गई.

रायगढ़: एक महिला ने बीजेपी जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. रायगढ़ कोतवाली में महिला ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत के तीन दिन बात कोतवाली पुलिस ने नेता के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत केस दर्ज किया है. वहीं, जिला भाजपा अध्यक्ष पिछले 2 दिनों से रायगढ़ के प्राइवेट नर्सिंग होम के आईसीयू में एडमिट है.

क्या था मामला: पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि, पार्टी के लिए काम करने के दौरान नेताओं से अच्छा परिचय हो गया था. कुछ माह पूर्व पिता के निधन के बाद घर की माली हालत खराब हो गई. युवती ने इस बारे में जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल को बताया और काम दिलवाने की बात कही. युवती का आरोप है कि उमेश ने उसे अकेले पार्टी कार्यालय आने को कहा. 2 जून 2021 की सुबह 11 बजे महिला भाजपा कार्यालय पहुंची.उमेश अग्रवाल ने अपने कक्ष में महिला के हाथ में 5 हजार रुपये नगद दिए और कई आपत्तिजनक बातें कहीं. युवती का आरोप है कि भाजपा नेता जबरन उसके हाथों को पकड़कर शरीर को सहलाने लगे. इस हरकत से वो डर गई और पैसे फेंक कर भाग गई.

यह भी पढ़ें: बघेल सरकार के छत्तीसगढ़ मॉडल का कमाल !, रोजगार देने में प्रदेश अव्वल

पीड़िता ने बताई आपबीती: युवती ने अपनी आपबीती संगठन के कुछ और सदस्यों को बताई. उन्होंने कहा कि उमेश अग्रवाल पैसे वाला है. इसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आओगी तो कुछ नहीं होगा. पीड़िता को इनकी बात सुनकर बहुत ही आश्चर्य हुआ. कुछ दिनों से जिला भाजपा अध्यक्ष फेसबुक और व्हाट्सएप में पीड़िता के खिलाफ कुछ ना कुछ बोल रहे थे. जिससे पीड़ित महिला ने ठान लिया कि इन्हें इनकी करतूत की सजा जरूर दिला कर रहेंगी.

उसके बाद पीड़िता ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद मामले की छानबीन शुरू हो गई.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.