रायगढ़: जिले के खरसिया स्थित वनांचल अस्पताल में एक महिला की किडनी निकालने का मामला सामने आया है. महिला के बाएं किडनी में पथरी हो गई थी जिसका ऑपरेशन एक निजी अस्पताल में किया गया. परिजनों ने ऑपरेशन के दौरान पथरी के बहाने किडनी निकालने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
परिजनों को हुआ शक
दरअसल जांजगीर चांपा के सक्ती थाना निवासी महिला को 26 मई को पथरी के ऑपरेशन के लिए खरसिया के वनांचल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महिला का गुरुवार को ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद परिजनों को शक हुआ कि डॉक्टरों ने महिला की किडनी निकाल ली है. उन्होंने डॉक्टर से किडनी दिखाने की मांग की.
पुलिस कर रही मामले की जांच
इस बात पर परिजन और डॉक्टरों के बीच जमकर हंगामा हुआ. सोमवार देर शाम मामला खरसिया पुलिस स्टेशन पहुंचा. पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल पूरी घटना की जांच की जा रही है. पुलिस ने कहा कि दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं खरसिया सरकारी डॉक्टर कहना है कि इस तरह के मामलों में जांच के बाद ही किसी फैसले तक पहुंचा जाएगा. वहीं कलेक्टर यशवंत कुमार ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.