रायगढ़ : MSP पावर प्लांट की कैंटीन चलाने वाले जयंत राय की फांसी पर लटकती लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सुबह लोगों ने शव को देख चक्रधर थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.
पढ़े:MSP प्लांट के भीतर कैंटीनकर्मी ने लगाई फांसी, मौत का कारण अज्ञात
सुसाइड का कारण अज्ञात
मामले में पुलिस का कहना है कि, 'मृतक के पास किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है. पूछताछ में किसी प्रकार का विवाद सामने नहीं आया है'.
पुलिस अधिकारी का कहना है कि, 'शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसके बाद मौत का कारण पता चलेगा. खुदकुशी करने वाले कर्मचारी जयंत राय पश्चिम बंगाल का रहने वाला था और पिछले 1 साल से MSP प्लांट की कैंटीन चला रहा था और प्लांट परिसर में ही रहता था.