रायगढ़: देवरी गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां मामूली विवाद में एक शख्स ने अपने सगे भाई को जिंदा जलाने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि किसी बात पर दोनों भाई में विवाद हुआ और नौबत मारपीट तक आ गई. जिसके बाद बड़े भाई रोशन उरांव ने अपने छोटे भाई प्रमोद उरांव पर केरोसिन तेल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया. इस घटना में प्रमोद बुरी तरह झुलस गया.
आरोपी रोशन छोटे भाई को आग के हवाले करने के बाद भागने की कोशिश कर रहा था. जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. रोशन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है.
जिंदगी और मौत से लड़ रहा है प्रमोद
वहीं आग लगने से प्रमोद बुरी तरह से झुलस गया है. जिसे जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने यह भी बताया की जिस वक्त ये विवाद हुआ उस वक्त परिवार के अन्य सदस्य घर पर नहीं थे.