रायगढ़: महापौर और अध्यक्ष का निर्वाचन अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली से कराए जाने के विरोध में भूपेश सरकार के खिलाफ बीजेपी ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें:वनगमन पथः जानिए श्रीराम ने कैसे तय किया बैकुंठपुर से दंडकारण्य तक का सफर
रामनिवास चौक पर सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रर्दशन किया. प्रदर्शन में अप्रत्यक्ष चुनाव को लोकतंत्र की हत्या बताते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बीजेपी के जिला अध्यक्ष जवाहर नायक और अन्य बीजेपी नेताओं ने जमकर सरकार को कोसा और इस फैसले को तानाशाही बताया.
इस विरोध के साथ ही बीजेपी ने जिले में सभी नगर पंचायत, नगर पालिका और नगर निगम में भाजपा के जीत के दावे भी किए.