रायगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2020-21 के लिए अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया है. बजट को लेकर अलग-अलग वर्गों ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दी. वहीं भाजपा और कांग्रेस बजट को लेकर आमने-सामने दिखाई दे रही है. कांग्रेस इसका समर्थन कर रही है. जबकि भाजपा इसे केवल नाममात्र का ही बजट बता रही है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बजट को लेकर कांग्रेस के खेमे में खुशी की लहर है. जबकि भाजपा ने प्रतिक्रिया दिया है कि बजट के अंदर राजगढ़ जिले के लिए कोई काम नहीं किया गया है. रायगढ़ औद्योगिक नगरी के रूप में जाना जाता है, उद्योगों पर भी कोई विशेष ध्यान नहीं दिया गया है. रायगढ़ जिले में कांग्रेस के 5 विधायक हैं, जिसमें से एक उच्च शिक्षा मंत्री भी है. ऐसे में रायगढ़ के लिए कोई विशेष व्यवस्था न होना वाकई सोचने की बात है.