रायगढ़ : कापू पुलिस ने शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी की 8 बाइकें भी बरामद की है, जिनकी कीमत 3 लाख बीस हजार आंकी गई है. आरोपी इतना शातिर था कि सिर्फ नई और बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ियों को ही निशाना बनाता था, ताकि उन्हें बेचने में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो.
कैसे पकड़ाया आरोपी : कापू क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से लगातार नई बाइकें चोरी हो रही थीं. पुलिस में शिकायत और पतासाजी के बाद भी आरोपी गिरफ्त में नहीं आ रहा था. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चोर को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाना शुरू किया. तभी पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि सुलेमान टोप्पो नाम का शख्स संदिग्ध गाड़ियों के साथ देखा गया है.
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई : पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपी सुलेमान टोप्पो को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की. सुलेमान टोप्पो ने बाइक की चोरी करना स्वीकार किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर रायमेर गांव के पास मौजूद जंगल से चोरी की गई आठ बाइक बरामद की. आरोपी धर्मजयगढ़, चाल्हा, पत्थलगांव समेत अन्य जगहों से सोल्ड और बिना नंबर गाड़ी चोरी करता था. इसके बाद गाड़ियों को रायमेरा के जंगल में छिपाकर रखना था. आरोपी के बताए स्थान से पुलिस ने सभी 8 बाइक को जब्त कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कराया है.